छात्र युवा संघर्ष समिति ने उठाई मांग
हरदोई | आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को जिलाधिकारी को सौंपा | ज्ञापन की अगुवाई विंग के जिला महासचिव अरुण कुमार ने की |
जिलाध्यक्ष शुभम वर्मा प्रमोद ने कहा कि लगभग चार लाख डी.एल.एड प्रशिक्षु वर्ष 2018 से संबंधित हैं 2018 बैच का तृतीय सेमेस्टर इसी वर्ष 05 मई को पूरा हो चुका है| कोविड-19 महामारी की वजह से प्रशिक्षुओं की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई है जबकि तृतीय सेमेस्टर को पूरे हुए 6 माह से अधिक का समय हो चुका है साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर का भी 70% कोर्स कक्षा के माध्यम से तथा शेष कोर्स गूगल क्लासरूम व एनसीईआरटी के फेसबुक के माध्यम से लगभग पूरा होने की स्थिति में पहुंच चुका है ऐसी स्थिति में प्रशिक्षु अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि जो प्रशिक्षण इसी वर्ष 05 जुलाई को पूरा होना चाहिए वह कहीं देरी की भेंट न चढ़ जाए। प्रशिक्षु आगामी पाठ्यक्रम परास्नातक व अन्य भार्तियों में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे यदि 05 जुलाई के उपरांत क्लासरूम का संचालन किया जाता है तो उत्तर प्रदेश के लाखों प्रशिक्षुओं के सामने आगे पाठ्यक्रम में आवेदन ना कर पाने का संकट खड़ा हो जाएगा जिससे प्रशिक्षुओं के भविष्य पर ग्रहण लगने के साथ-साथ उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। तृतीय सेमेस्टर 800 के पूर्णाक में 525 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होता है जो कि पूर्ण है तथा 275 अंक की लिखित परीक्षा होती है | विंग समिति ने मांग की है प्रशिक्षुओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आंतरिक मूल्यांकन को आधार मानकर तृतीय सेमेस्टर को प्रोन्नत किया जाए तथा चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार प्रमोट करवाने की व्यवस्था करे |
इस मौके पर लखनऊ मंडल अध्यक्ष अवनीश वर्मा, जिला महासचिव अरुण कुमार,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,जिला उपाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव,उमाकांत वर्मा, नगर उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जिला सचिव ओमप्रकाश,प्रमोद कुमार,अंकित कुमार व कई पदाधिकारी मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment