29 सितंबर को मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन का एलान - डा रामेश्वर दयाल तुरैहा
28 सितंबर मुरादाबाद - प्राप्त खबर के अनुसार कल यानि 29 सितंबर 2020 को समय 11:00 बजे शिवसैनिको ने जिलाधिकारी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रदर्शन करने का एलान किया है जिसके माध्यम से शिवसैनिक मांग कर सकते है कि लॉकडाउन /कोरोना काल में स्कूल की फीस व बिजली बिल, हाउस व वाटर टैक्स आदि माफ किये जायें मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है
सूचना - डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा,जिला प्रमुख-शिवसेना-मुरादाबाद (उ.प्र) 9837119646/7017906272
Comments
Post a Comment