डीएम साहब! कभी इधर भी भ्रमण कर लो

हरदोई |   बावन विकास क्षेत्र में सडके अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है जिससे गांव में रह रहे वाशिंदे भी किसी न किसी दिन दुर्घटना के शिकार हो जाते है लेकिन प्रशासन व किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर इस बदहाल सडक पर नहीं पड़ती l दरअसल विकास खंड बावन के अंतर्गत ऐजा गांव , शाहाबाद से सांडी मार्ग से महज सात किमी दूर व ब्लाक मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर बसा है , गांव में अकसर वाहनों का आवागमन रहता है लेकिन सडक में जगह - जगह गढ्ढे होने की बजाय वाहनों को लंबे समय में यात्रा तय करनी होती है l बरसात के मौसम में तो और परेशानी हो जाती है लोग कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं लेकिन बेवस प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देता l 
 लोक निर्माण विभाग के तहत बीस वर्ष पहले इस सडक की दशा बदली थी जिससे ग्रामीणों ने आस लगाई थी कि अब गांव के विकास की धुरी घूमने लगेगी लेकिन धीरे धीरे विकास के धुरी में जंग लग गई और वह जाम हो गई जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे, खाना पूर्ति करने के लिए दरअसल सडक की मरम्मत लगभग चार वर्ष पीछे हुई थी ग्रामीणों ने बताया कि  सडक में जहां - जहां गढ्ढे भरकर जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी तो पूरी कर दी लेकिन खामियाजा रोज गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड रहा है , सडक की मरम्मत के कुछ महीने बाद ही सडक पर पड़ी गिट्टी ने कोलतार से अपनी जगह छोडकर पूरी सडक पर घूमने लगी जिससे आय दिन घटना घटने की आशंका बनी रहती है l 
आपको बता दें कि ऐजा गांव की आबादी लगभग 35 सौ के आसपास है मुख्य मार्ग के जर्जर होने से लगभग आधा दर्जन गांव प्रवाभित हो रहे हैं l 

दो विधानसभा के बीच बसा है गांव l

ऐजा गांव दो विधानसभा की सीमाओं को जोडता है पहली सदर विधानसभा व दूसरी शाहाबाद विधानसभा , लेकिन दोनों विधानसभा के बीच से निकली सुकेता नदी, जो दीवार बन गई है जिसकी वजह से शाहाबाद विधानसभा कोसों दूर है और सीमा से जुड़े गांवों को जिला मुख्यालय तक पहुँचनें तक काफी समय खराब हो जाता है l



          सडक में दिखाई पड़ रहे बड़े बडे़ गढ्ढे l
सडक पर बिखरी पड़ी गिट्टी | 

•  " गॉव निवासी वीरेश सिंह चौहान बताते है कि गांव की उन्नति सडक के बिना असंभव है सडक ही गांव का मुख्य विकास है जब सडक ही नहीं होगी तो कोई रोजमर्रा का धंधा कैसे कर पाएगा?  इस पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए l "
 


•  " ग्रामीण सोनू यादव का कहना है कि सडक की स्थिति काफी खराब है l पूरी सडक पर गिट्टी बिखरी पड़ी है जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं राहगीर कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं " 




Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण