दिल्ली - नजफगढ़ में सेवा एक संकल्प ट्रस्ट, श्री श्याम बालाजी जी मित्र मंडल, लायंस कल्ब प्रोफ़ेशनल के संयुक्त तत्वाधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
आज श्री राधा रानी गौशाला, गांव पपरावत, नजफगढ़ में सेवा एक संकल्प ट्रस्ट, श्री श्याम बालाजी जी मित्र मंडल, लायंस कल्ब प्रोफ़ेशनल के संयुक्त तत्वाधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।। कार्यक्रम सुबह 7 बजें से प्रारंभ हुआ और सभी गोभक्तो व श्याम प्रेमियो ने बड़ी संख्या में आकर रक्तदान किया।।
कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार बंसल एवं गिरीश मित्तल अध्यक्ष सेवा एक संकल्प ट्रस्ट ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 110 रक्तवीरों ने भाग लिया और 77 रक्तदान यूनिट्स एकत्रित हुई।। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी आकर रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया जिनमे प्राइमा केअर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुभाष जिंदल, अध्यक्षा अनिता मुकीम, कोषाध्यक्ष सी ए वरुण गुप्ता, प्राइमा न्यूज़ से तुषान्त गुप्ता की पूरी टीम, सेवा एक संकल्प के चैयरमेन सी ए सुशील तायल, लायंस ब्लड बैंक के कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, हस्तसाल मार्किट के प्रधान पवन सिंघल, लायन ओंकार सिंह शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लायंस ब्लड बैंक से डॉ विभूति जी व उनकी पूरी टीम ने रक्तदान में पूरा सहयोग प्रदान किया व रक्तवीरो का उत्साह बढ़ाया।।
कार्यक्रम में सभी के लिये अल्प आहार के व्यवस्था की गई थी।। सेवा एक संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश मित्तल ने सभी से आग्रह किया कि सभी समाजसेवी रक्तदान शिविरों का आयोजन जरूर करें जिससे रक्त की कमी को पूरा किया जा सकें।। आप रक्तदान करके तीन जिंदगियों को जीवन दान देते है, रक्त का कोई भी विकल्प नही है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है इसलिए "रक्तदान महादान" को श्रेष्ठ दान की श्रेणी में कहाँ गया है।
Comments
Post a Comment