विजयदशमी के सुअवसर पर तुरैहा कश्यप विकास समिति ने किया शस्त्र पूजन
मुरादाबाद यूपी - आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर "तुरैहा कश्यप विकास समिति उत्तर प्रदेश" के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क सिविल लाइन मुरादाबाद में शस्त्र पूजन किया गया जैसा कि हम जानते है विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है आज देश भर में विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है
शस्त्र पूजन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर दयाल तुरैहा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह चारों ओर से दुश्मन देश भारत पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं हमारे देश के नागरिक व सीमाएं सुरक्षित नहीं है हालांकि हमारा देश हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है लेकिन फिर भी भारत सरकार को चाहिए कि अपने देश के नागरिक व सीमाओं की रक्षा हेतु अधिक से अधिक शस्त्र भंडारण करने चाहिए "तुरैहा कश्यप विकास समिति" के पदाधिकारी भारत सरकार से सैन्य बल मजबूत व शस्त्र भंडारण की मांग करते हैं
रिपोर्ट:- प्रदीप कुमार कश्यप प्रेस प्रवक्ता तुरेहा, कश्यप विकास समिति उत्तर प्रदेश संपर्क सूत्र-9690916390,7906435921
Comments
Post a Comment