Posts

Showing posts from March 22, 2020

जनता कर्फ्यू को मिला देश की जनता का बड़ा समर्थन, बड़े-बड़े शहरों की भी सड़के पड़ी खाली , गालियां हुई सुनसान

Image
दिल्ली - "जनता कर्फ्यू" को मिला देश का समर्थन देश के कई राज्यो को किया गया लॉक डाउन रोजमर्रा की जरूरी सेवाएं शुरू रहेंगी यही नही देश मे 31 मार्च तक सभी ट्रेन सेवाएं रोक दी गई है केवल माल गाड़ियां चालू रहेंगी , कई राज्यो में मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी गई है कई राज्यो में एहतियातन धारा 144 लगाई गई है देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है दुनिया मे कोरोना नामक महामारी ने जिस तरह से हाहाकार मचाया है उसको देखते हुए ये तालाबंदी अत्यंत आवश्यक कदम है सरकार के इस फैसले के साथ देश की जनता भी इसका पूर्ण समर्थन कर रही है । क्यों कि जनता भी समझ रही है कि इस महामारी से निपटने का यही एक रास्ता है सरकार व उनके प्रतिनिधि जनता से घर पर ही रहने की अपील कर रहे है सरकार ने जनता को आश्वस्त किया है कि तालाबंदी में भी जरूरत के सभी सामान उपलब्ध रहेंगे ।