Posts

Showing posts from May 10, 2020

दिल्ली में आंधी के साथ बरसे आफत के ओले , मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

Image
दिल्ली - शुक्रवार 14 मई 2020 की शाम को दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो गया तेज आंधी के साथ आसमान से ओले भी बरसे एक तरफ जहां दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है वही दूसरी तरफ ओले गिरने से किसानों की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है । मौसम ने अजीब करवट बदली है ऐसी बेमौसम की बारिश अक्सर देखने को मिल रही है ।एक तरफ दुनिया मे कोरोना का खरता मंडरा रहा है दुनिया भर के देश कोरोंना वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं दूसरी तरफ बार बार आंधी, बरसात, ओलावृष्टि , लगता है जैसे प्रकृति भी कोई खेल खेल रही है ।  आंधी बारिश को ले कर मौसम विभाग भी कई अलर्ट जारी कर चुका है दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी लगभग यही हालात रहे लेकिन ।

पूरे देश की नजरें प्रधानमंत्री के होने वाले संबोधन पर टिकी , रात 8 बजे करेंगे संबोधित

Image
दिल्ली - चौथे लॉकडाउन को लेकर प्रधान मंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं ऐसे में लोगो के मन मे कई सवाल है कि क्या 17 मई के बाद लॉकडाउन खोला जाएगा या फिर क्या-क्या छूट मिलने वाली है इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे हैं वही मीडिया लगातार लोगो के सुझाव प्रसारित कर रहा है ऐसे मे कुछ लोगों की राय है कि देश मे मामले लगातार तेजी से  बढ़ रहे हैं इसलिए लॉकडाउन सख्ती के साथ बढ़ाया जाना चाहिए वही कुछ लोगो का कहना है कि कोरोना लंबे समय तक रहने वाला है तो इसलिए नए नियमो के साथ लॉकडाउन में छूट दी जानी चाहिए इस मामले में लोग अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं । इस रायशुमारी में एक बात सामान्य दिखाई दे रही है वो ये है कि अधिकतर लोग मानते हैं कि जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे तो लॉक डाउन जारी रहना चाहिए ये तय माना जा रहा है लेकिन मतभेद इस बात को ले कर है कि लॉकडाउन में छूट मिलनी चाहिए या नही मिलनी चाहिए या फिर क्या-क्या छूट मिलनी चाहिए क्यों की कोरोना के साथ-साथ चिंता रोजगार तथा अर्थव्यवस्था को लेकर भी है इन सभी मामलो को लेकर सरकार ...

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से लॉकडाउन पर मांगे सुझाव, आप भी दे सकते हैं अपने सुझाव

Image
दिल्ली - सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से मांगे सुझाव उन्होंने कहा दिल्ली में लॉक डाउन में छूट दी जानी चाहिए या नही तथा कितनी छूट मिलनी चाहिए इस संबंध में दिल्ली वालों की राय मांगी है ये पहली बार नही जब अरविंद केजरीवाल ने किसी मामले में जनता की राय मांगी है बल्कि पहले भी वो अनेक मामलो में इसी तरह जानता कि रायशुमारी करते रहे हैं । दिल्ली वासी अपने सुझाव whattsapp तथा E Mail   के जरिये भेज सकते हैं  आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश को संबोधित Whatsapp no - 8800007722  E mail :- delhicm.suggestions@gmail.com आपको बता दें कि प्रधान मंत्री जी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से लॉक डाउन को ले कर बातचीत की है तथा सभी राज्य सरकारों के सुझाव मांगे हैं । 17 मई के बाद लॉक डाउन को लेकर प्रधान मंत्री आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं सवाल ये हैं कि लॉक डाउन बढ़ेगा या घटेगा या फिर क्या क्या छूट मिलने वाली है ।

पूर्व विधायक मदन भैया ने बीएसएनएल के कई बड़े अधिकारियों पर लगाये भ्रटाचार के आरोप , हाई लेवल जांच की मांग

Image
नई दिल्ली - खेकड़ा बागपत उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक मदन भैया ने माननीय प्रधान मंत्री के नाम आज एक 5 पेज का शिकायती पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने बीएसएनएल के कई शीर्ष अधिकारियों पर तानाशाही व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हाई लेवल जांच की मांग की है उन्होंने कहा है कि गत 24 अप्रैल 2020 को भी इसी मामले को ले कर शिकायती पत्र लिखा था । पत्र में उन्होंने कहा है कि इन अधिकारियों ने पिछले दिनों सीएमडी के रिटायरमेंट के वक्त बीएसएनएल के तमाम डेवलमेंट कार्यो के संचालन हेतु फण्ड को रोक कर कॉरपोरेट ऑफिस के बड़े बड़े वैंडर्स को लगभग 2000 करोड़ ₹ का भुगतान कर दिया जिसमे भ्रष्टाचार की बू आ रही है । यही नही शिकायत में उन्होंने 20 % कमीशन के बंदरबाट का अंदेशा भी जताया है  उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है उनका कहना है कि मामला हाई लेवल का है इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई/सीबीओ/बीएसएनएल/सीवीसी से कराई जानी चाहिए साथ ही उन्होंने आरोपी अधिकारियों की सम्पत्ति की जांच कराए जाने की भी मांग की है । उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग की है कि वीएसएनएल की टर्म्स एंड कंडी...

प्रवासी मजदूरों के सड़को पर व रेलवे ट्रैक पर आवागमन पर जताई आपत्ति , केंद्रीय गृह सचिव ने लिखा पत्र

Image
नई दिल्ली - खबर के अनुसार दिल्ली के केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यो तथा केंद्रशासित प्रदेशो के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है उन्होंने कहा है कि प्रवासी सड़को तथा रेलवे ट्रैक पर न जाये इसके लिए श्रमिक ट्रेन प्राप्त करने में सहयोग तथा प्रवासी कामगारों के आवागमन की सुविधा पर ध्यान दिया जाए । इसी के साथ  उन्होंने कुछ राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों द्वारा चिकित्सको पर लगाई जा रही पाबंदियों पर भी आपत्ति जताई है तथा सभी निजी क्लीनिकों को खोलने की अनुमति देने को कहा है । उन्होंने कहा है कि ये सभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण है ।  जिस तरह से मजदूरों ने रेलवे ट्रैक पर व सड़को पर पैदल पलायन शुरू किया वो चिंता का विषय बना हुआ है जबकि कई राज्यो की सरकारो ने सुरक्षा नियमो के साथ प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के प्रबंध भी किये हैं लेकिन शायद जानकारी के अभाव के कारण ये प्रवासी मजदूर आज सड़को पर भूखे प्यासे अपने गंतव्य पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं इसी समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए तथा समस्याओं के समाधान हेतु केंद्रीय ग्रह सचिव ने ये पत्र लिखा है ।...

दिल्ली के औध्योगिक क्षेत्रो में नए नियमो के साथ शुरू हुआ फैक्ट्रियों में काम , धीरे-धीरे पटरी पर लौटती दिखी जिंदगी

Image
दिल्ली - दिल्ली सरकार जनता की जिंदगी फिर पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर के देशों में लॉकडाउन अपनाया जा रहा है भारत भी अब तीसरा लॉक डाउन पूरा करने जा रहा है इससे दिल्ली वासियों , प्रवासी मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट तो गहराया तथा साथ ही सरकार की आर्थिक स्थिति पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा है इसलिए सरकार धीरे धीरे दिल्ली वासियों के लिए रोजगार खोलने का प्रयास कर रही है  अभी केवल 50 प्रतिशत फैक्ट्रियां ही खुल पाई है  खबर है कि दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में आज लगभग 45 दिन बाद फैक्ट्रियां खोली गई है लेकिन अभी केवल 50 प्रतिशत फैक्ट्रियां ही खुल पाई है । लॉक डाउन के कारण कई फैक्ट्रियों के पास कच्चा माल उपलब्ध नही है जिससे वो अभी काम नही कर पा रही है ।  कोरोना से बचने के लिए अपनाने होंगे कई नियम फैक्ट्रियों के खुलने के साथ ही सुरक्षा का भी सवाल उठ रहा है इसके समाधान के लिए फैक्ट्री मालिको तथा कामगारों को सरकार द्वारा जारी किए गए नियम भी अपनाने होंगे  दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने क्षेत्र के नेताओ से कहा है कि वो अपने क्...

कोरोना की मार झेल रहे अमेरिका में रहस्यमय बीमारी से हो रही बच्चों मौतें बनी चिता का सबब -

Image
नई दिल्ली - कोरोना की सबसे अधिक मार झेल रहे अमेरिका से अब एक नई रहस्यमय बीमारी से लोगो के मारे जाने की खबरे आ रही है इस बीमारी का शिकार केवल 2 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चे ही बन रहे है खबर के अनुसार अमेरिका के 7 राज्यो में 100 ऐसे मामले आ चुके है अकेले न्यूयार्क में 73 मामले सामने आए हैं तथा 3 बच्चों की मौत हो चुकी है गवर्नर एंड्रयू क्यूमो नद इस खबर की पुष्टि की है कहा जा रहा है कि इस बीमारी वाले बच्चों में सांस संबंधी कोई लक्षण  ही पाए गए हैं । डॉक्टर लगातार बीमारी का पता लगाने में जुटे  न्यूयार्क जीनोम सेंटर तथा रॉक फेलर यूनिवर्सिटी इस बीमारी का पता लगाने में जुटे हैं एक तरफ जहां कोरोना से बच्चों के मारे जाने की घटनाएं कम हुई है वही इस रहस्यमय बीमारी से ही रही बच्चों की मौतों ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है पीड़ित बच्चों के माता पिता इस खबर से काफी चिंतित है एक तरफ कोरोना तथा दूसरी तरफ अपने पैर पसारती ये बीमारी ।

ट्रेन सेवाओ के बाद अब शुरू हो सकती है हवाई यात्रा - सूत्र

Image
नई दिल्ली - जिस तरह से सरकार धीरे धीरे कुछ सेवाओ को शुरू करने पर विचार कर रही है उससे ये कयास लगाए जा सकते हैं कि जैसे सरकार ने ट्रेन सेवा को आरंभ करने का निर्णय लिया है उसी तरह हवाई यात्राओं को जल्द ही आरंभ किया जा सकता है इस खबर को इस बात से भी बल मिलता है क्यों कि गत रविवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामो का जायजा लिया है उसके बाद ही ये माना जा रहा है कि सरकार आगामी 18 मई से हवाई यात्रा आरंभ कर सकती है  सुरक्षा नियमो में हो सकते हैं भारी बदलाव  माना जा रहा है सरकार सुरक्षा नियमो में भी भारी बदलाव कर सकती है जैसे मास्क और दस्ताने पहनना , डॉक्टर से प्राप्त कोरोना मुक्त होने का सर्टिफिकेट , तथा लाइन में लगने से ले कर सीट पर बैठने तक लगभग 4 मीटर की दूरी अनिवार्य हो सकती है यात्रियों को चाहिए कि यात्रा से पूर्व सभी नियमो को भली भांति जान ले तथा सुरक्षा के सभी नियमो का पालन करते हुए यात्रा को सुरक्षित बनाने का काम करें  अभी नही हुई है हवाई यात्रा आरंभ करने  की घोषणा  आपको बता दें कि अभी हवाई यात्रा आरंभ कर...

भारतीय रेलवे ने 15 शहरों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया , जानिए कहां चलेंगी ये विशेष ट्रेनें

Image
नई दिल्ली - प्राप्त खबर के अनुसार भारतीय रेलवे ने रेल यात्रा में कुछ आंशिक छूट देने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार 12 मई से अभी केवल 15 शहरों के लिए विशेष ऐसी ट्रेने चलाई जाएंगी जिसकी बुकिंग कल 11 मई शाम 4 बजे से ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट से शुरू कर दी जाएगी इसके लिए कई नए नियम बनाये गए हैं । जैसे चेहरा ढकना अनिवार्य होगा , यात्रियों स्क्रीनिंग होगी , ट्रेन में केवल यात्री ही चढ़ सकेंगे , स्टेशन पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे प्लेटफार्म टिकट काउंटर टिकट जारी नही कियर जाएंगे , रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार भारतीय रेलवे बेहद कम समय के नोटिस पर लगभग 300 श्रमिक ट्रेने चलाने को तैयार है उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान करें जिससे श्रमिको को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके जानकारी के अनुसार इस योजना में 15 जोड़ी अर्थात वापसी यात्रा के साथ 30 ट्रेने चलाई जाएंगी तथा समय समय पर परिस्थिति के अनुसार नियमो में परिवर्तन भी किये जा सकते हैं ।  ये विशेष ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना , हावड़ा ,रांची ,बिलासपुर , मडगांव, तिरुवनन्तपुरम, बेंगलुरु, सिकं...

दिल्ली में तेज आंधी के बारिश शुरू , दिन में छाया घनघोर अंधेरा , गर्मी से राहत लेकिन फिर भी टेंशन

Image
राजधानी दिल्ली में आज दिन में लगभग 11:30 पर ही घनघोर बादल घिर आये तेज आंधी के साथ बारिश की बूंदों ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत देने का काम किया वही दूसरी तरफ देश मे तेजी से फैल रही कोरोना की महामारी को लेकर चिंता बढ़ाने का काम किया है ।  मौसम विभाग ने तेज आंधी- बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था सवाल ये है कि इस बारिश से हालात कितने बिगड़ने वाले है किसानों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है हालांकि खेतों में खड़ी फसलें लगभग कट चुकी है लेकिन जो अनाज की बोरियां खुले में लगी हुई हैं उनका क्या होगा ये चिंता का विषय है देश मे लॉकडाउन जारी है ऐसे भारत सरकार असहाय लोगो को हर संभव सहायता भी दे रही है किसानों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन चिंता ये है इस बे मौसम बरसात से किसानों के पसीने से सींचा गया अनाज खराब न हो जाये  क्या सरकार को इस विषय पर भी सोचने की जरूरत है ??