Posts

Showing posts from May 17, 2020

करनाल के रम्बा गाँव मे लाखो की फसल जल कर खाक

Image
करनाल - ताज़ा खबर के अनुसार हरियाणा के करनाल जिले के रम्बा गाँव में किसानों की लाखों की फसल जल कर खाक हो गई है सूत्रों के अनुसार किसानों ने इस घटना के लिए किसी पड़ोसी को जिम्मेदार ठहराया है आग लगने के कारणों के अभी तक खुलासा नही हो पाया है पुलिस घटना स्थल पर जांच में जुटी हुई है घटना की जानकारी मिलते ही प्रशाशन ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन इस घटना में किसानों की लाखों की फसल जल कर खाक हो गई है कोरोना के कहर के बीच किसान पहले ही तमाम परेशानियों से गुज़र रहा है अब ऐसे में इस तरह की खबरे परेशान करने वाली है  घटना ने किसानों की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है जैसा कि तस्वीरों में हम देख सकते है कि कैसे किसान अधजला प्याज हाथ मे ले कर अपनी किस्मत को कोस रहा है और अपनी बर्बाद पर रो रहा है ।

ईद के बाद दिल्ली में जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवाएं - सूत्र

Image
दिल्ली - राजधानी की पटरी पर जल्द ही फिर दौड़ सकती है मेट्रो इस मामले में पिछले सप्ताह परिवहन मंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक करके दिल्ली सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया था लेकिन लॉक डाउन 4.0 में  अभी तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नही मिली है । सूत्रों की माने तो ईद के बाद 31 मई तक दिल्ली में मेट्रो फिर से चलाने की अनुमति मिल सकती है इसके लिए कई नए नियम लागू हो सकते हैं  क्या हो सकते हैं नए नियम ?? -सोशल डिस्टेंसिंग होगी अनिवार्य  -दो यात्रियों के बीच मे एक सीट खाली रहेगी  -खड़े हो कर यात्रा नही कर सकेंगे -टोकन से यात्रा नही होगी बल्कि स्मार्ट कार्ड से होगी एंट्री -मास्क पहनना अनिवार्य होगा  -थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री इस मामले अधिकारियों का कहना है कि इजाज़त मिलते ही मेट्रो का परिचालन आरंभ कर दिया जाएगा  इस प्रस्ताव पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय तथा दिल्ली सरकार पहले ही अपनी मंजूरी दे चुके हैं 

लॉकडाउन में किरायेदारों का किराया माफ करने की इजाज़त नही दी जा सकती - दिल्ली हाईकोर्ट

Image
नई दिल्ली - दिल्ली उच्च न्यायालय की जस्टिस प्रतिभा एम सिंह  ने  खान मार्किट के कुछ दुकानदारों की याचिका पर शुक्र वार को फैसला सुनाते हुए  कहा कि लॉक डाउन के दौरान किरायेदारों का किराया माफ करने या उसमे छूट देने की इजाज़त नही दी जा सकती इसके अलावा राहत के तौर पर  किराए का भुगतान कुछ दिनों के लिए आगे टालने या किश्तों में भुगतान करने की इजाजत दी जा सकती है । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में किरायेदार जबरदस्ती की स्थिति को लागू नही कर सकते क्यों कि वह दुकान खाली नही करना चाहते तथा परिसर पर अब भी कब्ज़ा किये हुए हैं  न्यायलय के इस फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । वैसे देखने वाली बात ये भी है कि लॉकडाउन में केवल किरायेदार ही नही बल्कि मकान मालिक भी परेशान हुए हैं दिल्ली में बड़ी संख्या में ऐसे मकान मालिक है जिनकी गुज़र बसर किराये के पैसे से होती है तथा यही उनके रोजगार का साधन भी है ऐसे मकान मालिकों के लिए ये फैसला काफी महत्वपूर्ण हो जाता है ।

राजस्थान के बाद दिल्ली सहित कई राज्य टिड्डी दल के निशाने पर, पर्यावरण मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

Image
दिल्ली - देश मे कोरोना संकट व्याप्त है दूसरी तरफ इंफाल तूफान ने भारी तबाही मचाई है इन सब खबरों के बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो आपको हैरान परेशान करने के लिए काफी है दरसल खबर आ रही है Kई पाकिस्तान से आए बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है एक तरफ जहां देश बेरोजगारी से जूझ रहा है वहां इस टिड्डी दल का हमला जले पर नमक के जैसा ही है राजस्थान के बाद यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश टिड्डी दल के निशाने पर है । ये टिड्डी दल राजस्थान में भयंकर तबाही मचाने के बाद अब दिल्ली की तरफ तेजी से बढ़ रहा है ये टिड्डी दल एक दिन में लगभग 200 किमी की दूरी तय कर सकता है । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले साल राजस्थान में किसानों को इन्ही टिड्डियों ने 1000 करोड़ का नुकसान पहुंचाया था पर्यावरण मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट  पर्यावरण मंत्रालय ने इस संबंध में राज्यो के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है की टिड्डियों के हमले से फसलों , फलों व सब्जियों को बड़ा खतरा पैदा हो गया है कुछ ही घण्टो में चट कर जाते हैं पूरा खेत आपको बता दें कि टिड्डी दल कितना खतरनाक है किसानों की मेहनत से तैया...

एक SMS में आया वायरस आपके खाते पर कैसे पड़ सकता है भारी, एसबीआई ने दी ग्राहकों को चेतावनी

Image
दिल्ली - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को एक चेतावनी जारी करते हुए सावधान किया है की किस प्रकार एक वायरस आपका खाता खाली कर सकता है एक तरफ ऑनलाइन फ़्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में एसबीआई ने एक ट्वीट करके ग्राहकों को चेतावनी दी है उसने कहा कि लोगो में अभी जागरूकता की कमी है सब कुछ जानते हुए या अनजाने में लोग इसके लपेटे में आ जाते हैं एसबीआई ने बड़े ही अलग ढंग से अपने ग्राहकों को तीन श्रेणियों में बांट कर इस चेतावनी को समझाते हुए कहा की धरती के यूजर वो है जिन्हें इस खतरे के बारे में जानकारी होते हुए भी वो अनजाने लिंक पर क्लिक करते हैं दूसरे यूजर स्वर्ग के वो यूजर है जो हमेशा इन वायरस के निशाने पर रहते हैं तीसरे प्रकार के पाताल लोक के वो यूजर है जो इन्फेक्टेड है वायरस अटैक कई प्रकार के होते हैं ये किसी app से या किसी लिंक से आप के सिस्टम में घुस कर उसे हैक कर लेते हैं इसे कई नामो से जाना जाता है जैसे torjan, malware किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें

रोहिणी फ्लाईओवर पर चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

Image
दिल्ली- राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में बने आउटर रिंगरोड के फ्लाईओवर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया । चलती Eco गाड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई आनन फानन में दमकल विभाग तथा पुलिस को सूचित किया गया दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया लेकिन इस हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई  अधिकारियों के अनुसार रोहिणी के आउटर रिंगरोड स्थित एलिवेटेड फ्लाईओवर पर काली माता मंदिर के पास आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद बचाव दल ने मौक़े पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया ।

महिला को सरेआम सड़क पर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Image
उत्तर-प्रदेश - सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो "यूसुफ जमई" ने अपने फेसबुक एकाउंट से शेयर किया है ये वीडियो उत्तर प्रदेश के रहेरा बाजार का बताया जा रहा है । वीडियो में एक महिला को सार्वजनिक रूप से सड़क पर बेरहमी से कई लोग पीट रहे हैं गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो में घटना स्थल पर एक पुलिस कर्मी भी आराम से टहलते हुते दिखाई दे रहा है जबकि वही पर कुछ लोग सामूहिक रूप से एक महिला को लात घूसों , लाठी डंडों से बेतहाशा पीट रहे हैं । इस वीडियो को देखने के बाद दिमाग मे कई सवाल उठना लाजमी है । आखिर एक महिला को सरेआम सामूहिक रूप से इतनी बेरहमी से क्यों पीटा जा रहा है ?  मैके पर मौजूद जनता तथा पुलिस कर्मी ने इस महिला को बचाने का प्रयास क्यों नही किया ? महिला को पीटने वाले लोग इतना बेखौफ हो कर महिला कैसे पीटते रहे ? जबकि पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है ऐसे तमाम सवाल है जिनका जवाब हमारे पास अभी नही है । लेकिन इस मामले की जांच तो बनती है क्यों कि किसी भी परिस्थिति में सड़क पर खुलेआम किसी को पीटने का अधिकार किसी के पास नही है । आखिर पुलिस क्या कर रही थ...

दिल्ली सरकार ने शराब पर बढाई गई 70% कोरोना फीस को समाप्त करने का केबिनेट में लाया प्रस्ताव

Image
दिल्ली - राजधानी दिल्ली में अब शराब पर लगाये जा रहे 70% टैक्स को समय करने का निर्णय लिया है दिल्ली के इसी के साथ दिल्ली के एलजी ने जारी किए गए अपने  निर्देश में कहा है कि होटल, रेस्तरां, स्विममिंगपूल , गेस्ट हाउस के लाइसेंस की वैलिडिटी को auto extend करने के लाइट आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है  आपको बता दें कि दिल्ली सरकार शराब पर लगने वाले 70% टैक्स को समाप्त करने के लिए केबिनेट में प्रताव लाया गया है लेकिन अभी इस मामले में  केबिनेट का फैसला बाकी है  आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में शराब पर (स्पेशल कोरोना फीस) के नाम से एक टैक्स लगाया था जिससे शराब की कीमतों में भारी इजाफा हुआ था लेकिन दिल्ली सरकार अब इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने का मन बना रही है ।

आज से कई चुनिंदा स्टेशनों पर खुल सकते हैं टिकट काउंटर ,रेलवे ने नियमो में किये कई बड़े बदलाव

Image
दिल्ली - खबर के अनुसार आज 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोले जा सकते हैं इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी किया है उस आदेश में कहा गया है की क्षेत्रीय रेलवे स्थिति का आंकलन करते हुए नियम व शर्तों के साथ टिकट काउंटर खोलने की व्यवस्था करें आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि रेलवे शुक्रवार से सामान्य सेवा केंद्रों (CSC ) से भी टिकटों के आरक्षण की अनुमति देगा । इससे पहले 25 मार्च से बंद पड़े टिकट काउंटर के मामले में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था की पूरे देश मे लगभग 1.7 लाख (CSC) हैं जहां टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से आरंभ हो जाएगी लेकिन इस घोषणा से अभी केवल उन जगहों को सुविधा देना है जहां इंटरनेट तथा कंप्यूटर संबंधी सुविधा कम है या बिल्कुल नही है । रेलवे अभी अपने कई नियमो में बदलाव कर रहा है यात्रियों को चाहिए कि यात्रा करने से पहले सभी नियमो की जानकारी अवश्य प्राप्त करें जिससे यात्रा के दैरान किसी तरह की असुविधा न हो ।

आज सुबह 10 बजे होगी आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस , EMI Moratorium को लेकर हो सकते हैं बड़े एलान

Image
दिल्ली- आरबीआई गवर्नर शन्तिकांता दास आज 10 बजे कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस अनुमान लगाया जा रहा है कि वो आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े एलान कर सकते हैं  कयास लगाए जा रहे हैं की वो Loan repayment moratorium को आगे तीन महीने के लिए बढ़ा सकते हैं कहा जा रहा है की 31 मई तक लॉक डाउन बढा दिया गया है ऐसे में हो सकता है कि लोन जमा कराने संबंधी मामले में छूट का एलान संभव होगा लोन की EMI जमा कराने में है आपका फायदा  लेकिन इसमें एक सवाल है जो आपको समझ लेना चाहिए अगर आप लोन की पेमेन्ट देने में सक्षम है तो अपने लोन की EMI भरने में ही आपका फायदा है । क्यों कि पिछली घोषणा के अनुसार यदि आप loan moratorium विकल्प चुनते हैं तो आपकी लोन की किश्त आगे टल जाएगी लेकिन उस पर जो ब्याज या जो भी चार्ज लगते हैं वो भी आपको बाद में देने पड़ सकते हैं तो अगर आपको इन चार्ज से बचना है तो EMI भरने में ही समझदारी है । बाकी सरकार की घोषणाओं और नियमावली पर निर्भर करता है । फिलहाल लोन उपभोक्ताओं को इस मामले में अपने लैंडर से जानकारी अवश्य लेनी चाहिए । 

1 जून से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट , नियमो में कई बड़े बदलाव,, कई ट्रेनों के नंबर बदले गए

Image
दिल्ली - भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनें यानी आवागमन के अंतर्गत 100 जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला किया है इसके लिए कई ट्रेनों का नंबर भी बदला गया है यात्रा करने से पहले पूरी जानकारी ले लें सरकार के दिशा निर्देश पर यात्रियों के खान पान, चार्टिंग कोटा , रद्दीकरण, धनवापसी , स्वास्थ्य जांच  व ट्रेनों में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के नियमो में भी बदलाव किया गया है सभी ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट आए होगा इसी के साथ कन्फर्म टिकट वाले यात्री को ही यात्रा की अनुमति होगी यात्री को लगभग डेढ घण्टे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा इन ट्रेनों की बुकिंग  21 मई सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी इस ट्रेनों में तत्काल व प्रीमियम तत्काल बुकिंग की सुविधा नही मिलेगी ट्रेनों में कोई अनारक्षित कोच नही होगा किराया सामान्य होगा तथा आरक्षित होने पर 2s का किराया लिया जाएगा टिकट केवल ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी स्टेशन योएर टिकट काउंटर से टिकट की सुविधा नही मिलेगी इसके अलावा कई और नियम है जो यात्रा करने से पहले यात्रियों को जान लेना वहुत जरूरी है जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना...