Posts

Showing posts from May 24, 2020

खोजी टैंक से बुझेगी प्यास, मिलेगी राहत

Image
हरदोई |  क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव व कथाव्यास अनूप ठाकुर ने बेजुवानों के लिए दाना पानी की सहायता कर एक अनोखी पहल शुरु की है | श्री ठाकुर ने विचार -विमर्श करने के बाद पक्षियों के लिए टीन को कट कर एक खोजी टैंक बनाया जिसके चारों ओर दाना व बीच में पानी की व्यवस्था की है जिससे पक्षी भीषण गर्मियों में शीतल पेय व दाना का लुफ्त उठा सकें | श्री ठाकुर जी ने बताया कि बेजुवानों पर लोग ध्यान कम देते हैं जिससे पक्षी इस भीषण गर्मी में बेहाल हो जाते है | श्री ठाकुर जी ने बताया कि हमारे किसी भी कार्य में धर्मपत्नी व परिवारीजनों को हरदम सहयोग रहता है और हम एक हजार एक खोजी टैंक रखेंगे इसी कड़ी में हम किसी नेक काम की ओर निरंतर बढ़ पा रहे हैं मेरी अपील है कि आप सब खोजी टैंक बनाकर बेजुवानों की मदद करें  |

सामाजिक संगठन ने नवनियुक्त टीम के साथ वितरित की राशन सामग्री

Image
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के संरक्षक श्यामू सिंह ने अपने निवास पर संस्थान के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह के हरदोई प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया , फूल -मालाओं से स्वागत करने के बाद संगठन के संरक्षक श्यामू सिंह ने गरीब, असहाय लोगों को राशन किट वितरित की | युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण करते संरक्षक व अन्य |  संस्थान के संस्थापक मुकेश विक्रम सिंह व कार्यकारिणी अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने संगठन का विस्तार करने के लिए कई नवयुवकों को संगठन की अहम जिम्मेदारी सौंपी है  , जिसमें  प्रदेश उपाध्यक्ष का माल्यार्पण करते संरक्षक व अन्य |  सौरभ शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष , हर्ष गुप्ता को सोशल मीडिया प्रभारी, गौरव शर्मा को जिला सोशल मीडिया प्रभारी व अहिरोरी का ब्लॉक अध्यक्ष अंकित सिंह को बनाया गया है सभी नियुक्तियां जनपदीय कार्यालय से संबंधित है | इस मौके पर उक्त नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मिथिलेश सिंह तत्यौरा , कमल सिंह बाबा मंदिर व अंबुज सिंह मौजूद रहे |      राशन किट वितरित करते राष्ट्रीय संरक्षक |

यूपी में जल्द शुरू हो सकती है रोडवेज़ बस सेवाएं, नए नियम होंगे सख्ती से लागू

Image
उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश में अब रोडवेज की बस सेवाएं शुरू हो सकती है सूत्रों की माने तो 1 जून से ये सेवाएं आरंभ हो सकती हैं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नए नियमो का सख्ती से पालन करना होगा सरकार की गाइड लाइन्स के नियमो के पालन कराने की जिम्मेदारी बस अड्डा प्रभारी तथा ड्राइवर, कंडक्टर की होगी  - अब 60 सीटर बसों में केवल 30 यात्री ही सफर कर पाएंगे -बस मे रक्खी होंगी सेनेटाइजर की बोतलें बसों को भी किया जाएगा सेनेटाइज -बिना मास्क पहने व्यक्तियों को बस अड्डा परिसर में प्रवेश की अनुमति नही मिलेगी  -यात्रियों को सेनेटाइज करने के बाद ही यात्रियों को बैठने की अनुमति मिलेगी  काफी दिनों से खड़ी बसों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है आगामी 1 जून से सेवाएं शुरू होने की पूरी संभावना है ।

दिल्ली में जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा, सोशल डिस्टेंसिंग के होंगे सख्त नियम

Image
दिल्ली- दिल्ली एनसीआर वासियों के लिए ये खबर राहत भरी हो सकती है लॉक डाऊन में लगी हुई सख्त पाबंदियां धीरे-धीरे छटती जा रही है नए नियमो के साथ सेवाएं फिर शुरू हो रही है ऐसे में दिल्ली मेट्रो का शुरू होना अपने आप मे सुकून भरा फैसला हो सकता है लेकिन इस यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग भही बेहद जरूरी होगी  वैसे तो दिल्ली मेट्रो ने 18 मई से सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर ली थी लेकिन अब खबरें आ रही है कि 27 मई से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू हो सकती है सूत्रों की माने तो दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को 26 मई को ही उपस्थित रहने को कहा गया है  मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक कोच में केवल 50 यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति मिलेगी टोकन की जगह स्मार्ट कार्ड का प्रयोग आवश्यक होगा तथा मास्क पहनना अनिवार्य होगा परिस्थिति के अनुसार नियमो में बदलाब संभव है अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नही हुई है लेकिन जिस तरह एक के बाद एक सेवाएं आरंभ की जा रही है उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं की जल्द ही मेट्रो का नंबर लग सकता है 

घरेलू यात्रा को लेकर यूपी सरकार की नई गाइड लाइन जारी, यात्रियों को 14 दिन क्वारन्टीन में रहना होगा अनिवार्य

Image
उत्तर-प्रदेश : घरेलू हवाई उड़ानों को लेकर सभी राज्य सरकारें एक मत होती नही दिख रही है ऐसे में सभी राज्य अपने अपने मत के अनुसार फैसला ले रहे है । घरेलू उड़ानों के संबंध में यूपी सरकार काफी गंभीर है  यूपी में घरेलू हवाई यात्रा के क्या होंगे नए नियम -उत्तरप्रदेश में घरेलू हवाई करके आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलने से पहले https://reg.upcovid.in पर रेजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा  -एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले दिखाना होगा रजिस्ट्रेशन का प्रमाण -एक ही व्यक्ति अपने मोबाइल से अन्य साथियों के रजिस्ट्रेशन भी करा सकता है  -रजिस्ट्रेशन संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन न 1800-180-514 जारी किया गया है -निर्धारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मोबाइल पर आएगा कन्फर्मेशन स्लिप/ओटीपी/पीडीएफ ये फ़ाइल एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय निरीक्षण कर रहे अधिकारियों को दिखाना अनिवार्य होगा  -सभी यात्रियों को 14 दिन क्वेरन्टीन रहना अनिवार्य होगा आगमन से 6वे दिन टेस्ट होगा तथा नेगेटिव आने पर क़्वारेंटिंन से मुक्त कर दिया जाएगा  -यदि किसी यात्री के पास होम क़्वारेंटि...

जनरल कोच में केवल 54 यात्रियों को बैठने की अनुमति होगी ,यात्रा से पहले जानिए क्या है नए नियम

Image
दिल्ली- खबर के अनुसार 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो को ले कर गाइड लाइन जारी की गई है इन गाड़ियों में ऐसी फर्स्ट क्लास के साथ साथ जनरल कोच भी होंगे लेकिन पहले की तरह इन जनरल कोच में सफर नही कर सकेंगे इसके लिए नए नियम के अनुसार आपको रिजर्वेशन कराना होगा तथा टिकट कन्फर्म होने के बाद ही आपको स्टेशन में प्रवेश मिलेगा जनरल कोच में केवल 54 यात्रियों को बैठने की अनुमति होगी तथा कन्फर्म टिकट के साथ सीट नंबर भी जारी किए जाएंगे यात्रियों को ट्रेन प्रस्थान से लगभग डेढ़ घण्टे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा तथा प्रत्येक ट्रेन 900 से 1200 तक यात्री सफल कर पाएंगे बिना कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों का स्टेशन परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा । मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना जरूरी होगा ।

10 दिन में चल सकती है 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी

Image
नई दिल्ली- भारतीय रेलवे अगले 10 दिन में चल सकती है 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाने की योजना बना रहा है वर्तमान में  12 मई से आवागमन में 30 ट्रेन चल रही है । एक जून से 200 (आवागमन) ट्रेन पटरी पर दौड़ने का एलान पहले ही हो चुका है तथा टिकट बुकिंग के लिए काउंटर भी खोले जा चुके हैं इससे तो यही लगता है कि भारतीय रेलवे अब और तेज रफ्तार पकड़ने वाला है  भारतीय रेलवे जिस तरह काम कर रहा है उससे प्रवासी मजदूरों व श्रमिको को काफी सुविधा हुई है इससे पहले ये मजदूर सड़को पर पैदल ही निकल पड़े थे इस बीच कितने ही लोगों ने दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा दी लेकिन श्रमिक फिर भी चले जा रहे थे भूखे प्यासे अपने गंतव्य की ओर वही भारतीय रेलवे का कदम इन श्रमिको के लिए किसी वरदान से कम नही है इस योजना से लगभग 36 लाख श्रमिको को उनके गंतव्य तक पहुंचने की संभावना है । भारतिय रेलवे ने 1 मई से 2600 श्रमिक ट्रेनों को चलाया है जिससे लगभग 45 लाख श्रमिको को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है 

ट्रेन को जान था बरेली पहुंच गई मुझफ्फर नगर , लगभग 16 घण्टे बाद मिली लोकेशन

Image
दिल्ली- ट्रेन को जान था बरेली पहुंच गई मुझफ्फरपुर दरसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिसे बरेली जाना था वो बरेली न पहुंच कर कही और पहुंच गई बरेली में इस ट्रेन का इंतज़ार होता रहा लेकिन लगभग 16 घण्टे बाद ट्रेन की लोकेशन का पता चल पाया अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन को शुक्रवार शाम 6:20 बजे तक बरेली पहुंचना था लेकिन रात 9:48 पर इस ट्रेन की लोकेशन झांसी स्टेशन पर ट्रेस की गई जिसके बाद लगभग 10:20 बजे ट्रेन वहां से भी रवाना हो गई । खबर सामने आई कि इस ट्रेन का रूट आगरा से ही बदल दिया गया था जो बाद में मुझफ्फर नगर पहुंच गई सबसे बड़ी बात ये की इस ट्रेन की लोकेशन ऑनलाइन नही मिल रही थी जिसे बाद में फोन से कन्फर्म किया गया शायद ये घटना भारतीय रेलवे की बदइंतजामी को दर्शाती है ।  रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड की तरफ आये पत्र में इस गाडी को झांसी से कासगंज हो कर बरेली आना था तथा उसके बाद सीतापुर गोंडा हो कर मुझफरनगर जाना था लेकिन ट्रेन को सीधे आगरा से मुझफ्फर नगर भेज दिया झांसी स्टेशन पर काफी तलाश करने के बाद इस गाड़ी की लोकेशन का पता चला । अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि विशेष परिस्थितियों ...

किसान क्रेडिट कार्ड पर मिल सकती है बड़ी छूट...पढ़िए पूरी खबर

Image
नई दिल्ली- किसानों के लिए सरकार एक के बाद एक नई घोषणाएं कर रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  (KCC- किसान क्रेडिट कार्ड) के द्वारा लिए गए लोन के भुगतान की तारीख आगे बढ़ा कर 31 अगस्त किया जा सकता है । आरबीआई पहले ही ये छूट दे चुका है लेकिन आधिकारिक तौर पर कई बैंकों को ये जानकारी नही मिल सकी है आपको बता दें कि पहले भी इसी तरह भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ा कर 31 मई कर दिया था । किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर भी 4 प्रतिशत सालाना है अगर किसानों को ये छूट मिलती है तो इससे 7 करोड़ किसानों को फायदा होगा इस कार्ड के जरिये किसानों को बिना गारंटी 1.6 लाख का लोन मिलता है इसके अलावा इस कार्ड से 3 साल में 5 लाख ₹ तक लोन लिया जा सकता है