खोजी टैंक से बुझेगी प्यास, मिलेगी राहत
हरदोई | क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव व कथाव्यास अनूप ठाकुर ने बेजुवानों के लिए दाना पानी की सहायता कर एक अनोखी पहल शुरु की है | श्री ठाकुर ने विचार -विमर्श करने के बाद पक्षियों के लिए टीन को कट कर एक खोजी टैंक बनाया जिसके चारों ओर दाना व बीच में पानी की व्यवस्था की है जिससे पक्षी भीषण गर्मियों में शीतल पेय व दाना का लुफ्त उठा सकें | श्री ठाकुर जी ने बताया कि बेजुवानों पर लोग ध्यान कम देते हैं जिससे पक्षी इस भीषण गर्मी में बेहाल हो जाते है | श्री ठाकुर जी ने बताया कि हमारे किसी भी कार्य में धर्मपत्नी व परिवारीजनों को हरदम सहयोग रहता है और हम एक हजार एक खोजी टैंक रखेंगे इसी कड़ी में हम किसी नेक काम की ओर निरंतर बढ़ पा रहे हैं मेरी अपील है कि आप सब खोजी टैंक बनाकर बेजुवानों की मदद करें |