Posts

Showing posts from July 19, 2020

छात्र युवा संघर्ष समिति ने उठाई मांग

Image
हरदोई |   आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को जिलाधिकारी को सौंपा | ज्ञापन की अगुवाई विंग के जिला महासचिव अरुण कुमार ने की |  जिलाध्यक्ष शुभम वर्मा प्रमोद ने कहा कि लगभग चार लाख डी.एल.एड  प्रशिक्षु वर्ष 2018 से संबंधित हैं 2018 बैच का तृतीय सेमेस्टर इसी वर्ष 05 मई को पूरा हो चुका है| कोविड-19 महामारी की वजह से प्रशिक्षुओं की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई है जबकि तृतीय सेमेस्टर को पूरे हुए 6 माह से अधिक का समय हो चुका है साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर का भी 70% कोर्स कक्षा के माध्यम से तथा शेष कोर्स गूगल क्लासरूम व एनसीईआरटी के फेसबुक के माध्यम से लगभग पूरा होने की स्थिति में पहुंच चुका है ऐसी स्थिति में प्रशिक्षु अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि जो प्रशिक्षण इसी वर्ष 05 जुलाई को पूरा होना चाहिए वह कहीं देरी की भेंट न चढ़ जाए। प्रशिक्षु आगामी पाठ्यक्रम परास्नातक व अन्य भार्तियों में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे  यदि 05 जुलाई के उपरांत क्लासरूम का संचालन किय...

पौधरोपित कर दिया हरियाली का संदेश

Image
बावन |  क्षेत्र के न्योरादेव स्थित स्वामी कल्याणानंद महाविद्यालय परिसर में विद्यालय के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह और तहसीलदार सदर रामवीर सिंह ने फलदार पौधे रोपित कर पौधरोपण किया। तहसीलदार ने कहा कि पौधे ही हमारा जीवन है हमें उनका महत्व समझना होगा।  बुधवार को विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधक और विहिप के अवध प्रान्त उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, तहसीलदार सदर रामवीर सिंह, नायब तहसीलदार सुरभि रॉय, दीप्ति वर्मा, लेखपाल नवनीत शुक्ला,शैलेश सिंह ने आम,गूलर, पाकड़, तुलसी,कटहल आदि फलदार पौधे रोपे।मौसम चक्र और पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए पौधों को लगाना और उनका संरक्षण करना बहुत जरूरी है।पौधे रोपित करने के बाद उनका संरक्षण भी अवश्य करें।सभी को फलदार और छायादार पौधे रोपित करने चाहिए जिससे हमको और हमारी आने बाली पीढ़ी को उनसे जीवन के लिए आवश्यक तत्वों की प्राप्ति हो सके | विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक और विहिप के अवध प्रान्त के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि मानव जीवन में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है।पेड़ों  के बिना जीवन की कल्पना नहीं है।पौधों को लगाने के बाद आपकी जिम्मेदारी ...

क्षेत्रीय भाजपा मंडल की बैठक संपन्न

Image
बावन |  भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय मंडल की बैठक बुधवार को मंडल उपाध्यक्ष पंकज बाजपेई के निवास पर आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि सेक्टर पर बैठक 23 जुलाई तक होनी है उक्त बैठक की जिम्मेदारी प्रभारी लेंगे  उसके बाद 24 से 31 अगस्त तक बूथ समितियों के कार्यकर्ता हर घर जाकर सत्यापन करेंगें साथ ही बूथ स्तर से 50 स्मार्टफोन धारकों की सूची भी देगें बैठक में मौजूद मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभायें |  इस मौके पर मंडल महामंत्री राधेश्याम अवस्थी , शत्रुघ्न सिंह , आशीष मिश्रा , श्यामू राठौर व कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |

ग्रीनक्रास सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

Image
लोनी गाज़ियाबाद : आज ग्रीनक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष आदेश कुमार के नेतृत्व मे संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोनी क्षेत्र के वार्ड 5 व 26 के कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर वट वृक्ष, पिलखन,नीम, आदि बहुउपयोगी पेड लगाये। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पेडो की देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाई है और दैनिक अवलोकन करते हुए समय समय पर पेडो को सक्षम होने तक पानी भी दिया जाना तय किया है। पेड लगाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उपयोगिता को भी ध्यान मे रखा और इसी क्रम मे रेलवे स्टेशन लोनी पर स्टेशन मास्टर जी के सहयोग पर स्टेशन परिसर मे भी पेड लगाये गये है। संगठन के उपाध्यक्ष मास्टर धर्मपाल शर्मा जी ने संगठन के उद्देश्य को आगे बढाते वर्ष भर पेड लगाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रेरित भी किया। संगठन के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगन का नारा देते हुए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने और उनके सहयोग से ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने को कहा ।आदेश कुमार जी का कहना है ग्रीनक्रास सोसायटी का है यही सपना हरा भरा लोनी शहर हो अपना । पेडा की जरूरत के लिए अगर नगर पालिका व तहसील प्रशासन सहयोग करे तो संगठन सह...