रक्तदान करने के लिए आगे आए विवेक - PRESS INDIA 24
लोनार l कोतवाली में तैनात सिपाही की दरियादिली लोगों के जहन में हर वक्त बसर करती है यह सिपाही हरदम तन-मन-धन से मदद करने में अग्रणी रहता है | विवेक शर्मा आरक्षी के पद पर कोतवाली लोनार में तैनात हैं | लाकडाउन के दौरान कोतवाली क्षेत्र में मिले गैर जनपद बुजुर्ग की आर्थिक मदद कर सकुशल घर पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी निभाई | शनिवार की सुबह को जनपद हरदोई में लोनार पुलिस के डिजिटल वालेंटियर ग्रुप में एक व्यक्ति ने एक यूनिट खून देने की अपील की थी कहा था कि एक बच्चा सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे रक्त की अति आवश्यकता है जो एक निजी अस्पताल में भर्ती है | उक्त की पोस्ट पर आरक्षी विवेक ने जबाव देते हुए रक्त देने की हांमी भर दी जिससे आरक्षी विवेक की चहुंओर सराहना होने लगी | डिजिटल वालेंटियर ग्रुप पर भी विवेक का हौसलाफजाई करने के लिए ग्रुप सदस्यों ने नेक काम करने की प्रशंसा की | आरक्षी विवेक शर्मा ने रक्त की पोस्ट डालने वाले से संपर्क कर रक्त देने हेतु जाने लगे तो रक्त की मांग करने वाले व्यक्ति ने धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्त मिल गया है अभी रक्त की आवश्यकत...