हाथी धोरा पालती , जै तन्हैया लालती - PRESS INDIA 24
हरदोई l कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था l इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ज्यादातर लोगों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अपने घरों में ही मनाई l फोटो नं. ०१: आर्यन सिंह मंगलवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व कम हलचल में ही मनाया गया यह प्रभावी कदम कोरोना वायरस के जारी प्रकोप के कारण जिम्मेदार लोगों ने अपनाया l मंगलवार को लोगों ने अपने श्रीकृष्ण अवतारी बच्चों को पीताम्बर धारण करवाकर भगवान श्रीकृष्ण की उपाधि दी l तस्वीर में दिख रहा बालक आर्यन सिंह है जो प्रत्येक वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का अवतारी बनकर लोगों का दिल जीत लेता है , सिर पर झिलमिलाता मुकुट , होठों पर छाई लालिमा , गले में पहने बैजयंती माला और छोटी-सी बांसुरी से तस्वीर ज्यादा ही मनमोहक दिख रही है l आर्यन सिंह ने तोतले शब्दों में ' हाथी धोरा पालती,जै तन्हैया लाल ती ' कहकर सभी का मन मोह लिया l ...