Posts

Showing posts from August 9, 2020

हाथी धोरा पालती , जै तन्हैया लालती - PRESS INDIA 24

Image
हरदोई l कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था l इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ज्यादातर लोगों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अपने घरों में ही मनाई  l  फोटो नं. ०१: आर्यन सिंह  मंगलवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व कम हलचल में ही मनाया गया यह प्रभावी कदम कोरोना वायरस के जारी प्रकोप के कारण जिम्मेदार लोगों ने अपनाया l   मंगलवार को लोगों ने अपने श्रीकृष्ण अवतारी बच्चों को पीताम्बर धारण करवाकर भगवान श्रीकृष्ण की उपाधि दी l तस्वीर में दिख रहा बालक आर्यन सिंह है जो प्रत्येक वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का अवतारी बनकर लोगों का दिल जीत लेता है , सिर पर झिलमिलाता मुकुट , होठों पर छाई लालिमा , गले में पहने बैजयंती माला और छोटी-सी बांसुरी से तस्वीर ज्यादा ही मनमोहक दिख रही है l आर्यन सिंह ने तोतले शब्दों में ' हाथी धोरा पालती,जै तन्हैया लाल ती ' कहकर सभी का मन मोह लिया l ...

पत्रकारों को भी मिले कोराेना वारियर्स की उपाधि - शास्त्री

Image
ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि देश मे कोरोना महामारी की वजह से मीडिया जगत गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है, फिर भी देश के समस्त अखबार, मीडिया चैनल व पत्रकार दिन रात  अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगे है। यहां तक की देश के कई पत्रकारों की जान भी जा चुकी है, और वर्तमान में काफी संख्या में इस महामारी से ग्रसित व इलाज के अभाव में बीमार हैं, और कुछ पत्रकार साथी अस्पतालों में भर्ती हैं इसके बावजूद सरकार अभी तक पत्रकारों को वारियर्स नहीं माना। हम सरकार से लगातार मीडियाकर्मियों को भी कोरोना वारियर्स मानने व उन्हें बीमा कवर देने की मांग कर रहे है। लेकिन खेद है कि अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया बल्कि उल्टा अखबारों एवं पत्रकारों के विरुद्ध सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन ज्ञापन ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्युनिकेशन (डीएवीपी) द्वारा जबरदस्ती नई ज्ञापन नीति 2020 लागू कर दिया गया जो बहुत ही दुःखद है। जबकि देश के प्रधानमंत्री महोदय एवं देश के समस्त प्रदेश सरकारे भी इस महामारी के दौर में मीडिया की प्रशंसा तो कर...