Posts

Showing posts from August 16, 2020

थर्मल स्कैनिंग कर वितरित किए मास्क, किया जागरुक

Image
बावन, हरदोई   l कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के स्तर को कम करने के लिए पूर्व सैनिकों ने घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग कर मास्क वितरित किए l  सरहद से समाज तक संस्था के संस्थापक व पूर्व सैनिक राहुल सिंह ने शुक्रवार को विकास खंड के औहदपुर, लालेपुरवा, सुहेड़ी, बैजना, लगवाही आदि कई गांवों में घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग की व लोगों को महामारी से बचने के लिए मास्क भी दिए l पूर्व सैनिक राहुल सिंह ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन आने का अभी कोई आसार नहीं है इसलिए हम सबको अधिक से अधिक सावधानियां बरतनी चाहिए घर से बाहर निकलते समय मुंह व नाक को मास्क या गमछा से अच्छी तरह से ढक लें, भीड भाड इलाके में जाने से बचे, महामारी से बचने के लिए सावधानियां ही हमारे लिए कारगर साबित होंगी l इस मौके पर संस्था के संस्थापक राहुल सिंह 'फौजी' , अमरेंद्र सिंह , सत्यभान सिंह, गौरव सिंह व कई ग्रामीण मौजूद रहे l थर्मल स्कैनिंग करते पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मी 

भाजपा सरकार में किसान, युवा, व्यापारी ,छात्र पूर्णतय: त्रस्त - रामज्ञान

Image
हरदोई  l समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बालामऊ विधानसभा में सार्वजनिक बैठक मझिगवां के गांव परसपुर में निजी आवास पर संपन्न की l बिग्रेड के पूर्व जिलाध्यक्ष व सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से लग जाइये और प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों की चर्चा करने के साथ ही सभी वर्गों के लोगों को पार्टी का हिस्सा बनाएं l   श्री गुप्ता ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में किसान, युवा, व्यापारी, छात्र पूरी तरह से परेशान हैं बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी सरकार अपने किए गए वादों से भटक चुकी है भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है आगरा में चौंतीस यात्रियों से भरी बस का हाइजैक होना अत्यंत दुखद व दिल दहला देने वाली घटना है बच्चियों से बलात्कार कर उनकी हत्या की जा रही हैं , अपराधी बेख़ौफ घूम रहे हैं l महिलाएं स्वयं को असहज समझ रही है जिससे पूरे प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार दिनोंदिन बढ रहा है l  इस मौके पर समाजवादी...