डीएम साहब! कभी इधर भी भ्रमण कर लो
हरदोई | बावन विकास क्षेत्र में सडके अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है जिससे गांव में रह रहे वाशिंदे भी किसी न किसी दिन दुर्घटना के शिकार हो जाते है लेकिन प्रशासन व किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर इस बदहाल सडक पर नहीं पड़ती l दरअसल विकास खंड बावन के अंतर्गत ऐजा गांव , शाहाबाद से सांडी मार्ग से महज सात किमी दूर व ब्लाक मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर बसा है , गांव में अकसर वाहनों का आवागमन रहता है लेकिन सडक में जगह - जगह गढ्ढे होने की बजाय वाहनों को लंबे समय में यात्रा तय करनी होती है l बरसात के मौसम में तो और परेशानी हो जाती है लोग कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं लेकिन बेवस प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देता l लोक निर्माण विभाग के तहत बीस वर्ष पहले इस सडक की दशा बदली थी जिससे ग्रामीणों ने आस लगाई थी कि अब गांव के विकास की धुरी घूमने लगेगी लेकिन धीरे धीरे विकास के धुरी में जंग लग गई और वह जाम हो गई जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे, खाना पूर्ति करने के लिए दरअसल सडक की मरम्मत लगभग चार वर्ष पीछे हुई थी ग्रामीणों ने बताया कि सडक में जहां - जहां गढ्ढे भरकर ...