Posts

Showing posts from September 27, 2020

हाथरस- गैंगरेप पीड़ित के शव का जल्दबाजी में रात के अंधेरे में पुलिस की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार , परिजनों ने किया विरोध

Image
हाथरस- खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के दिल दहला देने वाले बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप मामले में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है खबर है कि रात लगभग 02:45 पर पुलिस की मौजूदगी में हाथरस गैंगरेप पीड़ित के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया इस खबर से कई बड़े सवाल खड़े हो गए है हालांकि परिजन बेटी के शव को घर ले जाने के लिए लगातार रोते रहे गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पीड़िता के शव को परिजनों के हवाले न करके सीधा अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस कृत्य का सोशल मीडिया पर जम कर विरोध हो रहा है जिस तरह से पीड़िता के साथ दरिन्दगी की गई है उसके बाद गैंगरेप मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग हो रही है अचानक जल्दबाजी में किये गये अंतिम संस्कार से कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं । आखिर किसे बचाने का प्रयास हो रहा है ???? शायद कुछ ऐसा था जो सामने आ सकता था ??? अगर शव को परिजनों को सौप दिया जाता तो वो कौन से राज है जो खुल सकता था ??? शायद कोई सबूत हाथ लग सकता था जो पीड़िता को न्याय दिला सकता था ???? लेकिन शायद अब इस मामले  में राष्ट्रीय जांच एजेंसियों द्वारा जांच होनी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी ...

बेटी दिवस का खास मौके पर दिल्ली में चौथी बार कौर राइड का किया गया आयोजन

Image
28 सितंबर दिल्ली - बेटी दिवस का खास मौके पर दिल्ली में चौथी  बार कौर राइड का आयोजन किया गया।  'जागो' पार्टी की 'यूथ कौर ब्रिगेड' की अध्यक्षा सरदारनी अवनीत कौर भाटिया के प्रयासों से  'कौर राइड' में शामिल हुई सैकड़ों नौजवान महिलाओं का जोश, जुनून और जज्बा देखने को मिला। इस राइड में करीबन 100 से ऊपर महिलाओं ने भाग लिया।  मोती नगर चौंक से लेकर सुभाष नगर मौड़ तक यह कौर राइड हुई।  आयोजक अवनीत कौर भाटिया ने बताया कि बेटीयां खास होती है इसलिए इस राइड में खास तौर से मां और बेटी को तवजजो दी थी हमेशा पुरुष राइड करते है, इसी के मद्दे नज़र महिलाओं के लिए इसका आयोजन किया गया।कौर राइड हर बार साइकिल राइड कर कुछ खास संदेश देती हैं। महिलाओं ने जोश के साथ साइकिल चालाई। अवनीत कौर ने बताया कि हमेशा हर रविवार को यह कौर राइड की होती है। बेटी दिवस के खास मौके पर सब को पौधे दिए गए।  आज बेटी और पेड़ों  का भविष्य को खास ध्यान देने की जरुरत है। शारीरिक चूसती और मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए साइकिल चलना। एक अच्छा विकल्प है। मनजीत कौर खरबंदा ५९ व...

29 सितंबर को मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन का एलान - डा रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
28 सितंबर मुरादाबाद - प्राप्त खबर के अनुसार कल यानि 29 सितंबर 2020 को समय 11:00 बजे शिवसैनिको ने जिलाधिकारी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रदर्शन करने का एलान किया है जिसके माध्यम से शिवसैनिक मांग कर सकते है कि लॉकडाउन /कोरोना काल में स्कूल की फीस व बिजली बिल, हाउस व वाटर टैक्स आदि माफ किये जायें मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है   सूचना - डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा,जिला प्रमुख-शिवसेना-मुरादाबाद (उ.प्र) 9837119646/7017906272