Posts

Showing posts from October 4, 2020

-बुजुर्गा बाबा का ढाबायुवाओं के लिये प्रेरणा-रजनीश गोयनका

Image
दिल्ली -बुजुर्ग बाबा का ढाबा युवाओं के लिये प्रेरणा-रजनीश गोयनका विगत दिनो 84 वर्षिय  बाबा के ढाबे के बाबा कान्ता प्रसाद इस उम्र मे अपनी उधमिता, लगन व हिम्मत के कारण रातो रात पूरे देश मे सुर्खियों मे छा गये।   एम एस एम ई डेवलपमेंट फोरम व लधु उधमी मोर्चा के  चेयरमैन रजनीश गोयनका जी अपनी टीम के साथ उनको उत्साहित व सहयोग करने के लिये उनके डाबे पर पहुंचे। आज वो बेरोजगार व नौकरियां मांगने वाले युवाओं के लिये एक रोल माडल व प्रेरणा स्रोत बन कर सामने आए हैं। कान्ता प्रसाद जी ने करोना के दिनों की मुश्किलातो का डट कर सामना किया। सैट बैक से कम बैक किया।  उनहोंने स्वाभिमान व अपनी हिम्मत से मोदी जी के  अभियान  "स्वरोजगार  से आत्म निर्भरता" की मिसाल कायम की है।  जब हम मिलने गये तो वह हमसे बात भी करते रहे व बहुत तेजी व फुर्ती  से रोटियां भी सेकते रहे। इस उम्र व हालात मे भी उनकी जिन्दा दिली अपनाने योग्य है। वह न तो अपने बच्चों पर निर्भर हैं और न मोहताज हैं।  सुनने मे आया है कि अब जब की वह एक सेलीब्रिटी बन गये हैं और धन्धा भी जोरो से चल ...

सुभासपा ने उत्तरप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व गंभीर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
इटावा उत्तर प्रदेश - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ओमप्रकाश राजभर जी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर उत्तरप्रदेश के इटावा  जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज कश्यप वा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आशा देवी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा मंच जिला अध्यक्ष आरती कुमारी विमला देवी अमिताभ अखिलेश कुमार कश्यप माननीय श्री रमाकांत कश्यप प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच जी का इटावा धरना प्रदर्शन में आगमन हुआ और धर्मेंद्र बाथम  महासचिव जी इटावा कचहरी पहुंचे जहां सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया तथा धरना प्रदर्शन किया उत्तरप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व डीजल पेट्रोल के दाम व आए दिन बढ़ते जा रहे है तथा हत्या बलात्कार जैसे गंभीर अपराध बढ़ते जा रहे है इन सभी समस्याओं का विरोध किया गया तथा इस संबंध में इटावा सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा राजपाल महोदय को ज्ञापन दिया गया ।

दिल्ली - नजफगढ़ में सेवा एक संकल्प ट्रस्ट, श्री श्याम बालाजी जी मित्र मंडल, लायंस कल्ब प्रोफ़ेशनल के संयुक्त तत्वाधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Image
आज श्री राधा रानी गौशाला, गांव पपरावत, नजफगढ़ में सेवा एक संकल्प ट्रस्ट, श्री श्याम बालाजी जी मित्र मंडल, लायंस कल्ब प्रोफ़ेशनल के संयुक्त तत्वाधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।। कार्यक्रम सुबह 7 बजें से प्रारंभ हुआ और सभी गोभक्तो व श्याम प्रेमियो ने बड़ी संख्या में आकर रक्तदान किया।।  कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार बंसल एवं गिरीश मित्तल अध्यक्ष सेवा एक संकल्प ट्रस्ट ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 110 रक्तवीरों ने भाग लिया और 77 रक्तदान यूनिट्स एकत्रित हुई।। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी आकर रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया जिनमे प्राइमा केअर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुभाष जिंदल, अध्यक्षा अनिता मुकीम, कोषाध्यक्ष सी ए वरुण गुप्ता, प्राइमा न्यूज़ से तुषान्त गुप्ता की पूरी टीम, सेवा एक संकल्प के चैयरमेन सी ए सुशील तायल, लायंस ब्लड बैंक के कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, हस्तसाल मार्किट के प्रधान पवन सिंघल, लायन ओंकार सिंह शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लायंस ब्लड बैंक से डॉ विभूति जी व उनकी पूरी टीम ने रक्तदान में पूरा सहयोग प्रदान किया व रक्तवीरो का उत्साह बढ़...