Posts

Showing posts from October 25, 2020

बेटी है वो बेटा नहीं - अंजली

Image
लखनऊ ।  इक्कीसवीं सदीं में भी बेटियां स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं । सरकारें कडे कानून के प्रस्ताव पारित करती हैं । लेकिन व्यवस्था चुरुस्त होने का मन ही नहीं करती । घोर अन्याय से आहत लखनऊ निवासी अंजली ने अपने शब्दों में दिल को स्पर्श करने वाली कविता लिखी है ............  बेटी है वो बेटा नहीं ,  जन्म लिया बिटिया ने , जब मां बोली परियों की रानी,  मेरी बिटिया सबसे प्यारी,  फिर बचपन की आई बहार, खेल- खिलौने- गुड्डा- गुड़िया , ये सब हैं बस एक त्यौहार , बेटी है वो बेटा नहीं ..........  बचपन बीता आया योवन , बदले कपड़े , बदला मौसम , दुनिया,समाज का पहरा हो गया, बेटी हो गई बस लाचार , बेटी है वो बेटा नहीं............  ना आजादी ना सपने हो , ना हो उड़ने के लिए खुला आसमान,  सिमट गई दुनिया बेटी की , बिटिया हो गई बस लाचार , बेटी है वो बेटा नहीं.............  कभी अंत हो गया कोख में , कभी हैवानियत की हो गई शिकार , कभी जली दहेज की खातिर,  आखिर क्यों है ये अत्याचार , बेटी है वो बेटा नहीं.............  बदली दुनिया,बदला समाज,  बदल गई हरेक तस्...

विजयदशमी के सुअवसर पर तुरैहा कश्यप विकास समिति ने किया शस्त्र पूजन

Image
मुरादाबाद यूपी - आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर "तुरैहा कश्यप विकास समिति उत्तर प्रदेश" के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क सिविल लाइन मुरादाबाद में शस्त्र पूजन किया गया जैसा कि हम जानते है विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है आज देश भर में विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है शस्त्र पूजन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर दयाल तुरैहा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह चारों ओर से दुश्मन देश भारत पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं हमारे देश के नागरिक व सीमाएं सुरक्षित नहीं है हालांकि हमारा देश हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है लेकिन फिर भी भारत सरकार को चाहिए कि अपने देश के नागरिक व सीमाओं की रक्षा हेतु अधिक से अधिक शस्त्र भंडारण करने चाहिए "तुरैहा कश्यप विकास समिति" के पदाधिकारी भारत सरकार से सैन्य बल मजबूत व शस्त्र भंडारण की मांग करते हैं  रिपोर्ट:- प्रदीप कुमार कश्यप प्रेस प्रवक्ता तुरेहा, कश्यप विकास समिति उत्तर प्रदेश संपर्क सूत्र-9690916390,7906435921