Posts

Showing posts from November 8, 2020

'समाज' के लिए 'युवा' बने 'मसीहा' , 'जरुरतमंद' को दिया 'रक्त'

Image
हरदोई। शहर के युवाओं ने एक बार फिर सभी को प्रेरित करते हुए समाज में एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है । शहर स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में एक डिलीवरी केस ऐसे समय पर आया जिस समय महिला के परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं था मोहल्ले की ही एक महिला ने उसे कृष्णा नर्सिंग होम में भर्ती करवाया।महिला को खून की आवश्यकता हुई तो वहीं के डॉक्टर ने सामाजिक कार्य में आगे रहने वाले अंकित सिंह परमार से तुरंत संपर्क किया जिस पर अंकित की टीम के राहुल सिंह फौजी, नीतेश कुमार सिंह, पवन सिंह गौर, सुजीत सिंह, आमिर मंसूरी सहित कई लोग मौके पर पहुंचे।   डॉक्टर ने बताया महिला को खून की बहुत जरूरत है जितनी जल्दी हो सके रक्त की व्यवस्था करा दीजिये जिस पर टीम के ही सुजीत सिंह ने तुरंत रक्त दिया अगले दिन कोई सुधार ना होने पर एक यूनिट आमिर मंसूरी और एक यूनिट अंकित सिंह परमार ने भी रक्त दिया । इन युवाओं ने खून देकर महिला की जान बचाई साथ ही समाज को एक ऐसा संदेश दिया जिससे सभी प्रभावित हुए और हर जगह उनकी प्रशंसा की जा रही है ।  ये हमेशा मदद को आगे रहते जैसे ही टीम के किसी सदस्य के पास सूचना पहुंचती है पूर...

हिंदी फिल्म - बाबा रामसा पीर शुक्रवार को रिलीज हो गयी, जिसमें जाने-माने अभिनेता ऑशिम खेतरपाल प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं

Image
दिल्ली -  यह फिल्म राजस्थान के महान संत एवं समाज सुधारक बाबा रामदेव या बाबा रामसा पीर के जीवन से प्रेरित है   राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फिल्म – शिरडी साई बाबा के निर्माता, जाने-माने अभिनेता ऑशिम खेतरपाल ने इसमें निर्माता और एक्टर दोनों ही रूपों में अपनी भूमिका निभाई है मौजूदा महामारी के बीच, लंबे इंतजार के बाद थिएटर खुलने पर, राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म बाबा रामसा पीर शुक्रवार को रिलीज हो गयी, जो कि बाबा रामसा पीर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले निर्माता, जा इससे पहले शिरडी साई बाबा नामक फिल्म बना चुके हैं, ने कहा कि यह फिल्म दिवाली से पहले थिएटर में आयी है, जो एक शुभ संकेत है। फिल्म में लीड रोल खुद खेतरपाल ने निभाया है, जबकि उनके विपरीत महिला लीड ग्रेसी सिंह हैं, जिन्हें 2001 में आयी ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान में गौरी का रोल करने के लिए जाना जाता है। यह फिल्म राजस्थान के महान संत और समाज सुधारक के जीवन पर आधारित है। बाबा रामसा पीर को रनुजा के राजा भी कहा जाता है। वह पश्चिमी तट के सबसे चर्चित संत थे, जिन्होंने 14वीं सदी में हिंदू-म...