युवाओं ने पेश की मानवता की मिसाल - Press India 24

हरदोई । लखनऊ मार्ग पर बघौली के पास दुर्घटना में एक वानर राज की आकस्मिक मृत्य हो गई जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने समाजसेवा में अग्रणी अंकित सिंह परमार को दी। अंकित की टीम सक्रिय हुई और उनकी टीम के गौरव सिंह जो क कि लखनऊ से तुरंत अपने मित्रो के साथ बघौली पहुंचे । वानर राज को अपनी गाड़ी में रख कर अपने पैतृक गांव सदई बेहटा पहुंचे जहां उन्होंने पूरे रीति रिवाज से वानर राज का अंतिम संस्कार किया । आपको बता दें कघ ये टीम हमेशा समाज में सकरामक संदेश के साथ-२ समाज में एक प्रेम भावना का भी संचार करती आ रही है। अंकित सिंह परमार बतातें है कि हम अपना धर्म और कर्म कर रहे है जिसमें हमारी पूरी टीम व समाज के सभी लोगो का सहयोग हमे प्राप्त होता आ रहा है।यह टीम सभी की मदद के लिए जानी जाती है गौसेवा, रक्तदान, गरीब बेटियों की शादी, निशुल्क मेडिकल कैंप, वस्त्र वितरण आदि तमाम कार्यों में यह टीम अपनी सहभागिता निभाती आ रही है।