Posts

Showing posts from December 6, 2020

युवाओं ने पेश की मानवता की मिसाल - Press India 24

Image
हरदोई ।  लखनऊ मार्ग पर बघौली के पास दुर्घटना में एक वानर राज की आकस्मिक मृत्य हो गई  जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने समाजसेवा में अग्रणी अंकित सिंह परमार को दी।  अंकित की टीम सक्रिय हुई और उनकी टीम के गौरव सिंह जो क कि लखनऊ से तुरंत अपने मित्रो के साथ बघौली पहुंचे । वानर राज को अपनी गाड़ी में रख कर अपने  पैतृक गांव सदई बेहटा पहुंचे जहां उन्होंने पूरे रीति रिवाज से वानर राज का अंतिम संस्कार किया ।   आपको बता दें कघ ये टीम हमेशा समाज में सकरामक संदेश के साथ-२ समाज में एक प्रेम भावना का भी संचार करती आ रही है। अंकित सिंह परमार बतातें है कि हम अपना धर्म और कर्म कर रहे है जिसमें हमारी पूरी टीम व समाज के सभी लोगो का सहयोग हमे प्राप्त होता आ रहा है।यह टीम सभी की मदद के लिए जानी जाती है गौसेवा, रक्तदान, गरीब बेटियों की शादी, निशुल्क मेडिकल कैंप, वस्त्र वितरण आदि तमाम कार्यों में यह टीम अपनी सहभागिता निभाती आ रही है।

सर्वजन समता पार्टी ने खुल कर किया किसान आंदोलन का समर्थन

Image
गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश - किसानों के भारत बंद को सर्वजन समता पार्टी का खुला समर्थन  जैसा कि हम सब देख ही रहे है कि किसान आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है सरकार से किसानों की लगातार 5 वार्ताओं का नतीजा शून्य रहा है कल आठ दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का एलान किया है किसानों द्वारा बंद के आवाहन का विपक्ष के साथ-साथ सर्वजन समता पार्टी ने भी जोरदार समर्थन किया है । सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार कश्यप ने साधा मोदी सरकार पर निशाना  पार्टी की तरफ से प्राप्त सूचना के अनुसार सर्वजन समता पार्टी के अध्यक्ष उमेश कुमार कश्यप ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी सरकार को अन्नदाता किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए तुरंत काले कानून को वापस लेना चाहिए या फिर सरकार ऐसा अध्यादेश ले कर आये जिसमे  किसानों को msp पर गारंटी मिल सके किसान msp पर एक पुख्ता कानून चाहता है  उन्होंने कहा कि जमीन का सीना चीर कर अन्न उगा कर जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता आज अपने अधिकारों की मांग को लेकर सड़कों पर है । मोदी सरकार पर पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया  ...

महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस मनाया - Press India 24

Image
हरदोई/बावन ।  विकास क्षेत्र बावन के ग्राम पंचायत औहदपुर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदोई इकाई की अगुवाई में मनाया गया ।               सभा को संबोधित करते पदाधिकारी ।  समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके आदर्शों को हृदय में संजीवनी की बात सभा में कहीं वही सरहद से समाज तक संस्था  के संस्थापक राहुल सिंह फौजी ने बाबासाहेब को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि वह एक आदर्श पुरुष थे जिन्होंने देश ही नहीं अपितु समूचे विश्व में सामाजिक समरसता की अलख जगाई ।                              सभा में मौजूद लोग  सभा में अभिनव सिंह , शुभम देवल , विवेक पांडेय , शौर्यवर्धन सिंह , अभिनेंद्र सिंह , कौशलेंद्र हरि ओम, संतोष कुमार,मोनू सिंह,रवि सिंह, अनुज यादव , देवेंद्र ,आशीष सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।