बच्चों को स्वेटर वितरित कर मनाया जन्मदिन - Press India 24

हरदोई । समाजहित में कार्यरत संस्था जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर के जन्मदिवस पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा कुशवाहा ने जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपडे व अन्य वस्तुएं वितरित कर केक काटकर श्री राठौर का अवतरण दिवस मनाया । संस्था की जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि मैं ईश्वर से यही कामना करती हूंँ कि आपका हम सब के साथ सदैव सहयोग बना रहे ताकि हम सब हरदम किसी जरूरतमंद की मदद करते रहें । इस मौके पर दिव्यता कुशवाहा, सुमन सिंह व अन्य महिला मोर्चा की सदस्य मौजूद रहीं ।