Posts

Showing posts from December 27, 2020

कश्यप वशंज सभा ट्रस्ट द्वारा किया गया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Image
लोनी गाज़ियाबाद यूपी - आप को अवगत कराना चाहता हू  कि आज  भगवान महर्षि कश्यप मंदिर बागराणप वार्ड 30 लोनी मे कश्यप वशंज सभा ट्रस्ट द्वारा *आँखो की जाँच व निशुल्क दवाई का* कैम्प , लगाया गया जहां डा० जितेंद्र सक्सेना द्वारा आँखो का चैकप किया गया और निशुल्क दवाई का वितरण किया गया । जिसमे बागराणप,मुस्तफाबाद, कंचन पार्क ,आदेश नगर,सहित  दर्जनों कालोनियों के सैंकड़ों लोगो ने निशुल्क लाभ उठाया।शिविर मे आँखो की देखभाल करने और समय समय पर चैकप कराने की सलाह दि गई ।क्षेत्रवासियों द्वारा कश्यप वशंज सभा ट्रस्ट की इस तरह की जनहितकारी कोशिशों की सरहाना की और बताया ट्रस्ट द्वारा समय समय पर जनहितैषी कार्य पूर्व मे भी किये जाते रहे है और क्षेत्रवासियों को हमेशा ही ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण और शिक्षा और स्वास्थ्य के जागरूकता कार्यकर्मों द्वारा जागरूक करके लाभ कराया जाता है। इस मौके पर कश्यप वशंज सभा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के  सुक्रमपाल कश्यप,पवन कश्यप,मांगेराम कश्यप, मंदिर प्रबंधक महेश कश्यप,सतबीर कश्यप,अशोक रावत,जयबीर सिंह,राजेंद्र चौहान, महिला प्रदेश अ...