राष्ट्रीय बालिका दिवस; सोनम बनीं एक दिन की कोतवाल , दिये कडे निर्देश - Press India 24
हरदोई । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हरदोई पुलिस के निर्दशानुसार जिले के अलग -अलग थानों की कमान बेटियों के हाथ में सौंप कर समाज को बेटियों के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया ।
इसी कडी के तहत थाना कोतवाली लोनार में हरदोई स्थित सागर क्लासेस इंस्टीट्यूट की छात्रा सोनम सिंह को कोतवाल का प्रभार सौंपा गया । कोतवाल का प्रभार मिलते ही सोनम सिंह ने थाने में रखे दस्तावेजों की गहनता से जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कोतवाल सोनम ने बताया कि समाज बेटियों को कम न आंके वे देश के हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । सोनम ने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति बनीं एक अलग विचारधारा को समाप्त करने की जिम्मेदारी हम सब की है ।
वाहन की व्यवस्था भी की...
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने कोतवाल बनीं छात्रा सोनम को घर से लाने और घर तक छोडने की व्यवस्था भी की ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर, वरिष्ठ निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार विस्नोई, मूल चंद्र सिंह, जितेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार व कई महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं ।
फरियाद सुनती एक दिन की कोतवाल सोनम सिंह । फोटो : प्रेस इंडिया २४
Comments
Post a Comment