सामाजिक संस्था 'गरीब सेवा फाउंडेशन' ने अपना पहला स्थापना दिवस बडी़ धूमधाम से मनाया - Press India 24
हरदोई ।सामाजिक संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने शुक्रवार को अपना पहला स्थापना दिवस बावन ब्लाक के मानपुर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू रहे ।
कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है जो हमारे मन को एकाग्र कर शांति प्रदान करती है इसलिए हम सभी को किसी न किसी माध्यम से उन गरीब असहायों की मदद करनी चाहिए जो दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि है यदि हमने समाज सेवा करने की प्रतिज्ञा ली है तो हमें अपने परिवार, बच्चों व अन्य कार्यों को दरकिनार कर समाज में वंचित , गरीब , असहाय लोगों का समर्थन कर उनको हर संभव मदद देने के लिए हर समय प्रयासरत हूँ ।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने कार्यक्रम में शामिल पूर्व सैनिक, पत्रकार व सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को श्रीराम जी की प्रतिमा के साथ अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किये ।
पूर्व सैनिक राहुल सिंह ने कहा कि हम सब एक है इसलिए हम सभी को एक रहकर देश के उत्थान में अपना अहम योगदान देकर देश सर्वोपरि बनायें ।
डॉ राममनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर के प्राचार्य विपिन कुमार त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव दीपक सिंह गौर, राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील मिश्रा, प्रदेश महामंत्री विपिन सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सौरव शर्मा, प्रदेश सचिव शिव बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष सिंह ,जिला महामंत्री कपिल मौर्य, आकाश शर्मा,रोहित शर्मा,कुलदीप शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह चंदेल, राघवेंद्र, अंकित भदौरिया ,मोनू ,अर्जुन सिंह राघव ,आशीष सिंह व कई कार्यकर्ता शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment