ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपंन,संगठन में नए सदस्य शामिल - Press India 24

• गौरव पूर्ण कार्य है पत्रकारिता : अभय शंकर गौड़। 

• पूरे जनपद में चलाया जायेगा सदस्यता अभियान: अखिलेश सिंह। 

हरदोई।  उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नव नियुक्त जिला संयोजक अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में , जहां सदस्यता अभियान में पत्रकारों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। वही पत्रकारों को पत्रकारिता आयाम एवं मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक श्री सिंह का सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।
  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के सभागार में आहूत सदस्यता अभियान में सदर तहसील हरदोई क्षेत्र के दो सैकड़ा पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की। सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक टडियावा, हरियावाँ, अहिरोरी,  सुरसा के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने बड़े ही उत्साह के साथ सदस्यता अभियान में भागीदारी की।
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ ने पत्रकारों में जोश एवं उत्साह का संचार भरते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी आज का पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन और मेहनत से कर रहा है यह बड़े ही गौरव की बात है। 
 वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार सैनी ने कहा कि  पत्रकारिता के मानको एवं मापदंडों का जिसने पालन किया वही सफल पत्रकार है। संरक्षक शिव प्रकाश त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारिता को मिशन के रूप में अपनाएं । रजनीश सिंह ने कहा कि आप अपने समाचारों का प्रकाशन जब भी करें वह प्रमाणिक और तथ्यपरक होना चाहिए।
  नवनियुक्त जिला संयोजक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों के हित ,संरक्षण एवं कल्याण के लिए जो दायित्व सौंपा है उसको निभाने में मैं कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा। उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा  कि हम सब लोग आपस में संयमित एवं संगठित रहेंगें तो एक बड़ी ताकत के रूप में किसी भी समस्या का समाधान सुलभता एवं सुगमता से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि  समाचारों को  सकारात्मक रूप देकर समाज के लिए  प्रेरणादायक के रूप में भूमिका निभाए ।जिला संयोजक ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र का सदस्यता अभियान अभी 15 दिन तक जारी रहेगा। इसके बाद जिले की अन्य चार तहसीलों में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 
 एसोसिएशन के मंडल सचिव योगेंद्र सिंह ने संगठन  के बारे में विस्तार से बताया। मंडल उपाध्यक्ष शानू खान ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
 सदस्यता अभियान में सचिन सिंह, विपिन मिश्रा, जितेंद्र सिंह बॉबी, राम प्रकाश त्रिपाठी, मोहित त्रिपाठी, रिजवान खान, देवेंद्र पांडे समेत तमाम पत्रकारों ने अपने विचार रखें।
 इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक, आनंद गुप्ता, रितेश मिश्र ,गोपाल द्विवेदी, के अलावा नवल किशोर द्विवेदी, रजनीश सिंह, पीके सूरी, अंकित शर्मा, शिवहरि दीक्षित,संदीप शुक्ला, आशीष गुप्ता, प्रशांत तिवारी, पृथ्वीराज, कामिल अहमद, धीरेंद्र सिंह, सौरभ शर्मा, राजेश कश्यप, मयंक सिंह, अंकित कुमार, उत्तम अवस्थी, अजीत सिंह, जितेश अवस्थी, आलोक तिवारी, अमित मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, अजीम मंसूरी, विनय गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम हाशमी, रामप्रताप, कमलेंद्र सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, हसमत अली, अनिल वर्मा, हेमंत कुमार पांडे, सचिन शुक्ला, रामवीर यादव, रामजी शर्मा समेत सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।

  नवनियुक्त जिला संयोजक को बुके देकर स्वागत करते सदर तहसील अध्यक्ष रिजवान अहमद खांन व उपाध्यक्ष विपुल मिश्र। 



Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण