' अंधभक्त की अभिलाषा '


अंधभक्त की अभिलाषा

मां हाथों मे ''कमल'' थमा दो
अंधभक्त बन जाऊंगा
रात-दिना और 24 घंटे
मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा

राष्ट्रवाद पर बहस करूंगा
संविधान तहस-नहस करूंगा
नहीं रोजगार पर बात करूंगा
बस धर्मवाद, जात-पात करूँगा
मुझको भी तुम, नेता बना दो
मैं भी मोर नचाऊंगा
रात दिना और 24 घंटे
मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा

डार्विन थ्योरी गलत कहूंगा
विज्ञानवाद को नहीं सहूंगा
कुतर्क की भटटी में तपा करूंगा
हर-हर मोदी जपा करूंगा
मुझको प्रवक्ता बनवा दो
मुददों से भटकाऊंगा
रात-दिना और 24 घंटे
मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा

विपक्षी दलों को लाचार कहूंगा
आंदोलनकारियों को गददार कहूंगा
सरकार से जो भी सवाल करेगा
उसे पाकिस्तान का यार कहूंगा
मुझको चौकीदार बना दो
हाहाकार मचाऊंगा
रात दिना और 24 घंटे
मोदी मोदी चिल्लाऊंगा

नेहरू जी से सवाल करूँगा
हिन्दू-मुस्लिम पे बवाल करूँगा
कभी किसी की नहीं सुनूंगा
जो आका कहेंगे वही करूँगा
मुझको 56 इंची बना दो
आंखे लाल दिखाऊंगा 
रात दिना और 24 घण्टे
मोदी मोदी चिल्लाऊंगा

-                               मनीष अहिरवार
                                 स्वतंत्र लेखक

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी