' अंधभक्त की अभिलाषा '
अंधभक्त की अभिलाषा
मां हाथों मे ''कमल'' थमा दो
अंधभक्त बन जाऊंगा
रात-दिना और 24 घंटे
मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा
राष्ट्रवाद पर बहस करूंगा
संविधान तहस-नहस करूंगा
नहीं रोजगार पर बात करूंगा
बस धर्मवाद, जात-पात करूँगा
मुझको भी तुम, नेता बना दो
मैं भी मोर नचाऊंगा
रात दिना और 24 घंटे
मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा
डार्विन थ्योरी गलत कहूंगा
विज्ञानवाद को नहीं सहूंगा
कुतर्क की भटटी में तपा करूंगा
हर-हर मोदी जपा करूंगा
मुझको प्रवक्ता बनवा दो
मुददों से भटकाऊंगा
रात-दिना और 24 घंटे
मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा
विपक्षी दलों को लाचार कहूंगा
आंदोलनकारियों को गददार कहूंगा
सरकार से जो भी सवाल करेगा
उसे पाकिस्तान का यार कहूंगा
मुझको चौकीदार बना दो
हाहाकार मचाऊंगा
रात दिना और 24 घंटे
मोदी मोदी चिल्लाऊंगा
नेहरू जी से सवाल करूँगा
हिन्दू-मुस्लिम पे बवाल करूँगा
कभी किसी की नहीं सुनूंगा
जो आका कहेंगे वही करूँगा
मुझको 56 इंची बना दो
आंखे लाल दिखाऊंगा
रात दिना और 24 घण्टे
मोदी मोदी चिल्लाऊंगा
- मनीष अहिरवार
स्वतंत्र लेखक
Comments
Post a Comment