शोभित को मिला 'पत्रकारिता रत्न सम्मान 2021' - PressIndia24
हरदोई , (30 मई )।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) ने पत्रकारिता में अतुलनीय योगदान देने के लिए जनपद निवासी शोभित सिंह को 'पत्रकारिता रत्न सम्मान 2021' से नवाजा है। यह सम्मान वचुर्अल माध्यम से जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना की अगुवाई में दिया गया।
बता दें कि विगत 26 मई को असम की तेजपुर यूनीवर्सिटी से योग के प्रति जागृत रहने के लिए शोभित क सम्मानित हो चुके हैं। शोभित पत्रकारिता के अलावा समाजसेवा में भी लगे रहते हैं। बेसहारा, गरीब, असहाय व बुजुर्गों की हर समय मदद करना इनका पेशा बन गया है। 'पत्रकारिता रत्न सम्मान 2021' मिलने से शोभित के चहेतों में खुशी की लहर दौड़ गई । सोशल मीडिया से लेकर धरातल पर लोगों नें खुब बधाई दी। शोभित पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें जनपद में इस प्रकार का पहला सम्मान मिला है।
Comments
Post a Comment