हरदोई देहात में नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से हुआ संपन्न -PressIndia24
हरदोई । विकासखंड सुरसा की ग्राम पंचायत हरदोई देहात के प्राथमिक विद्यालय चित्तरपुरवा में हरदोई देहात के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामू सिंह व नवनिर्वाचित सदस्य जो वार्ड नंबर 01 से 13 वार्डों के सदस्यो को पद व गोपनीयता की शपथ ग्राम पंचायत के सचिव शिव ओम त्रिपाठी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिलायी।
शपथ के पश्चात हरदोई देहात नव निर्वाचित प्रधान श्यामू सिंह ने गांव की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य गांव का विकास करना है और ग्राम वासियों की सेवा करके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है।
इस मौके पर आशुतोष दीक्षित, संदीप भदोरिया, संजीव श्रीवास्तव, अजय प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, डालू पाल, कमल सिंह बाबा मंदिर, शिवम् सिंह , आशुतोष यादव , अनूप सिंह , आशु शुक्ला, राजू सिंह सोमवंशी, गोपाल द्विवेदी ,भोले अग्निहोत्री ,दीपू सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment