कोरोना काल के संकट में CWT संस्था बनी गरीबों का सहारा जगह-जगह पर पहुंचकर कर रही है मदद
कोरोना काल के संकट में CWT संस्था बनी गरीबों का सहारा जगह-जगह पर पहुंचकर कर रही है मदद ,विदेशी संस्था है CWT हम अपने देश के लिए हर संभव प्रयास करेगी रानी कौर पाल मालती मेनी अंकिता शर्मा
मित्रों एक तरफ जहां पर करो ना कॉल जैसी महामारी में सभी अपनी जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं वहीं एक तरफ एक CWT communities working together worldwide संस्था देश के विभिन्न हॉस्पिटल्स में खाना वितरित कर रही है साथ ही सैनिटाइजर पीपी कीट आदि जरूरतमंदों को देने का काम भी कर रही है आज के दौर में यह सब करना आसान कार्य नहीं है CWT संस्था के संस्थापक श्रीमती रानी कोरपाल ,मालती मैनी जी है यह प्रवासी भारतीय हैं CWT संस्था का रजिस्टर कार्यालय लंदन में है संस्था के संस्थापक गण से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और दुख कि इस घड़ी में अपने देश के लिए समर्पित है एवं संस्था के माध्यम से हमेशा भरसक प्रयास करते रहेंगे कि अपने देश के कुछ अच्छा कर पाए ,जो जन करो ना जैसी महामारी से ग्रसित है हमारे बीच के भाई बहनों के लिए संस्था निरंतर भोजन वितरण सहित अन्य जन जागरण कार्यक्रम करती रहेगी दिल्ली में संस्था का काम श्रीमती अंकिता शर्मा जी देख रही हैं अंकिता शर्मा जी भी अपने परिवार को छोड़कर समाज सेवा में लगी हुई है जो कि बहुत ही सराहनीय बात है एक महिला होकर इस महामारी के बीच में जरूरतमंदों की सेवा करना अंकित जी का कहना है कि वह संस्था के नाम पर पूरे करोना काल में यह कार्यक्रम निरंतर करते रहेंगे
उनको जन का पूरा सहयोग मिल रहा है संस्था के संस्थापक पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उनका यह प्रयास है कि देश देश के जरूरतमंद लोग भूखे ना रहे संस्था अपने स्तर पर पूरे भारतवर्ष में यह अभियान जोरों शोरों से चलाने का प्रयास कर रही है संस्था ने फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली के सभी बड़े हॉस्पिटल मैं भोजन वितरण का कार्य क्या हुआ है किसके साथ साथ अब वह दिल्ली प्रदेश के सभी स्लम एरिया मै जाकर दैनिक जरूरत की चीजों को वितरण करेंगे साथ ही हिमाचल पंजाब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश भर में सेवा का कार्य करते रहेंगे आज इस कार्यक्रम में अंकिता शर्मा सहित संस्था के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments
Post a Comment