बिटिया के हाथ पीले कराने में की आर्थिक मदद - PressIndia24
हरदोई। जनपद में भूतपूर्व सैनिकों की टोली समाजसेवा करने के लिए अग्रसर रहती है । दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी की परवाह न करते हुए सैनिकों की टोली पूरे जनपद में भ्रमण करती रहती है जहां कोई असहाय, गरीब, वृद्ध, जो दो वक्त का भोजन इकट्ठा करने में असमर्थ है उक्त टीम ऐसे लोगों की मदद करने में अपना अतुलनीय योगदान देने के लिए तन -मन- धन से लगे रहते है ।
बावन के गदाईपुर गांव में एक परिवार ,जो बेहद ही गरीब है । आपको बता दें कि बिटिया के पिता का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया था । मां विकलांग है । परिवार में कमाने वाला कोई नही है और बिटिया के हाथ भी पीले करने के लिए बेहद ही चिंतित थी । गरीब परिवार में बिटिया की शादी 24 मई को होनी है लेकिन परिस्थिति ठीक न होने के कारण विकलांग मां बेहद ही परेशान थी जिसकी सूचना समाजसेवी राहुल सिंह फौजी को मिली । सूचना पाकर भूतपूर्व सैनिकों की टोली ने उक्त परिवार से संपर्क किया और परिस्थिति को देखकर मदद करने के लिए हाथ आगे बढाए । सोमवार को सैनिकों की टोली ने जरुरी सामान लेकर उक्त परिवार की मदद की व कन्यादान कर स्वयं को धन्य समझा।
समाजसेवी राहुल सिंह फौजी समय-समय पर समाज मे मुफ्त मेडिकल कैम्प, गरीब बेटियों की शादी,गरीबों को राशन,मास्क वितरण,गरीबों का इलाज में हमेशा तत्पर रहते हैं । इस मौके पर राजवर्धन सिंह राजू, लव कुमार फौजी,के पी फौजी, सुशील कुमार फौजी,पुष्पेंद्र, समाजसेवी अतुल सिंह ,राजकुमार फौजी,डॉक्टर आर के सिंह समेत सभी समाजसेवियों ने घर जाकर योगदान कर कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया ।
Comments
Post a Comment