सफेद हाथी साबित हो रही पानी की टंकी - PressIndia24
हरपालपुर, हरदोई । हर घर जल योजना के तहत हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पलिया सिसाला पाइप पेयजल परियोजना के तहत ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण किया गया है । आप को बता दें कि पानी की टंकी से लगभग 5000 से अधिक आबादी लाभान्वित होती है । लेकिन आये दिन मोटर खराब होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। योजना के माध्यम से ग्रामीणों को जल आपूर्ति के लिए दो ट्युबेलो को लगाया गया है जो एक सोलर एनर्जी से संचालित हो रहा है । सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले ट्युबेल से पूरी आबादी में पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है जबकि बिजली से संचालित होने वाले ट्युबेल का आए दिन मोटर खराब रहता है।
ग्रामीणों के अनुसार जल निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की गई पर उसका कोई समधान नहीं निकला परंतु आश्वासन जरुर मिला कि परियोजना ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है।वहीं लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए इंडिया मार्क हैंडपंपों का सहारा ले रहे है । फिलहाल हैंडपंप कम होने से नलो पर लोगो की भीड़ भी साफ दिखाई दे रही ।

Comments
Post a Comment