WSCC सिख समुदाय द्वारा कोरोना सेना 2021 प्रशंसा अभियान शुरू किया गया ।


 वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC), एक गैर-लाभकारी संगठन जिसमें सिख उद्यमियों, प्रोफेशनल, व्यवसाय के मालिकों और युवा स्टार्ट-अप का एक समूह है,जिनके द्वारा कोरोना आर्मी 2021 प्रशंसा ड्राइव शुरू किया गया है।
 
डब्ल्यूएससीसी ने महामारी के समय में विभिन्न सामाजिक कल्याण के लिए चौबीसों घंटे सेवा करने वाले संगठनों और निस्वार्थ योद्धाओं को समानित करने के लिए एक प्रशंसा अभियान शुरू किया है।  इन्ही समाजिक कार्यकर्ता के कारण ही हमारा जीवन सहने योग्य है।  प्रशंसा अभियान को "कोविड आर्मी 2021" नाम दिया गया है क्योंकि वे सभी सेना के जवानों की तरह कोरोना के साथ युद्ध जैसी स्थिति में लड़े थे।
 विश्व सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. परमीत सिंह चड्ढा हैं और अन्य विभिन्न सिख गणमान्य व्यक्ति इस प्रमुख संगठन के सदस्य हैं।  डॉ. चड्ढा ने सभी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और उनकी भी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया जो इस महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता के लिए काम कर रहे हैं। इस मुहिम के दौरान डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए गए और उन्हें ईमेल और सोशल मीडिया द्वारा भेजे गए।  अगस्त 2021 में दिल्ली में भव्य कार्यक्रम आयोजन की योजना है, जहां प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा इन सभी योधाओ को ट्राफियां दी जाएंगी।  जिन लोगों को कोरोना आर्मी 2021 सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख तौर पर खालसा एड, यूनाइटेड सिख, हेमकुंट फाउंडेशन,दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी (डी.एस.जी.एम.सी), ब्रदर्स एनजीओ, वॉयस ऑफ वॉयसलेस, अकाल पुरख की फौज, जितेंद्र सिंह शंटी, मंजीत सिंह जीके, परमजीत सिंह सरना, मनजिंदर सिंह सिरसा, हरमीत सिंह कालका, सोनू सूद, मीका सिंह और अन्य कई प्रसिद्ध संगठन और व्यक्ति शामिल है।  

डॉ. चड्ढा ने कहा कि इन निःस्वार्थ योद्धाओं की वजह से ही मृत्यु दर नियंत्रित थी और इतनी अधिक नहीं थी, अन्यथा यह कई गुना और बढ़ जाती।  हर एक व्यक्ति और संगठन को विशेष धन्यवाद जिन्होंने बहुत बड़ा जोखिम उठाया और लाखों कीमती लोगों की जान बचाई।
 "देह शिव बार मोहे एह-हे सुभ कर्मण ते कबू न तरो"  "प्रिय भगवान, मेरे अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं अच्छे कर्म करने से कभी विचलित न हो"  गुरु गोबिंद सिंह जी।

 WSCC 'सरबत दा भला' के विश्वास पर काम करता है, जिसका अर्थ है "हर कोई समृद्ध हो"  या  "सभी के लिए आशीर्वाद" इसलिए वे छोटे व्यवसायों को अपने समुदाय की जीवनदायिनी मानते हैं और इसे सफलता की सीढ़ी पर ले जाने का लक्ष्य रखते हैं।  .

 इन निस्वार्थ कोरोना सेना की अनकही कहानियों को कवर करने के लिए वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स ने द सिंह न्यूज के साथ गटबंदन किया है।
Reported by - sunit naraula

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण