पंजाब व आसपास के क्षेत्र में मौसम का बदला मिजाज, तेज धूल भरी आंधी के साथ बरसात शुरू
पंजाब - कल रात से पंजाब व आसपास के क्षेत्र में । भयंकर धूल भरी आँधी व बरसात जारी है । आपको बताते चलें कि एक दिन पहले 11 जून को भी ।धूल भरी आंधी आई थी । सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है । वही दूसरी तरफ पंजाब। दिल्ली ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में । तेज हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी है । हालांकि गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है । लेकिन धूल भरी तेज हवाओं के चलते। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । आप को बताते चलें । कि रात से ही पंजाब के अमृतसर ।तथा आसपास के क्षेत्रों में ।तेज धूल भरी आंधी के साथ तेज बरसात भी हो रही है । इस बरसात के होने से गर्मी से ।कुछ राहत जरूर मिली है ।लेकिन उड़ती धूल व तेज हवा ।मुसीबत का सबब बनी हुई है ।
Comments
Post a Comment