कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र , पीड़ित परिवारों की सहायता की मांग
दिल्ली - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर माँग की कि दिल्ली में न जाने कितने परिवार इस कोरोना काल में उजड़ गए। कितनी औरतें विधवा हो गयी, कितने मासूम अनाथ हो गए, कितने लोग असहाय हो गए। ऐसे महिलाएँ जिनके घर में कोरोना से उनके कामकाजी पति की मृत्यु हुई है उस परिवार को एक मुस्त पाँच लाख रुपया सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दिया जाए। और साथ ही ऐसी महिलायें जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने पति को खो दिया है उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ़ से विधवा पेंशन के रूप में पाँच हज़ार रुपए प्रति माह का आर्थिक सहयोग दिया जाए।इस दौरान किसी के उम्र और पीड़ित परिवार के आय की कोई सीमा न रखी जाए जिससे की पीड़ितों को सहूलियत मिले।
साथ ही उस विधवा के बच्चे और बच्चियों को सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा हेतु दो हज़ार रुपए प्रतिमाह और उच्च शिक्षा हेतु चार हज़ार रुपए प्रतिमाह सहयोग राशि दिल्ली सरकार द्वारा दी जाए। इसके साथ ही उन बच्चों को कालेज व हॉस्टल में प्राथमिकता के आधार पर दाख़िला दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने माँग की कि उनकी फ़ीस भी माँफ की जाए। गौरतलब है कि ऐसी योजनाएँ कांग्रेस शासित राज्यों जैसे राजस्थान एवं अन्य राज्य में पहले से लागू हैं।
Comments
Post a Comment