रनजीत कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप वंशज सभा की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न, संस्था का प्रचार-प्रसार रहा मुख्य विषय
दिल्ली - आज रनजीत कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप वंशज सभा की virtual meeting सम्पन्न हुई ।
मीटिंग में मुख्य मुद्दा संस्था का प्रचार -प्रसार रहा मीटिंग में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी राय रक्खी तथा मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे रनजीत कश्यप ने निम्नलिखित सुझाव दिए ।
1. सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले के whattsapp ग्रुप बना कर अपने क्षेत्र के लोगो को उस ग्रुप में ऐड करें तथा ग्रुप के नियमो को सख्ती से लागू करें कोई भी अन्य फालतू पोस्ट या कोई विवादित पोस्ट ग्रुप में ना आये केवल एडमिन को मैसेज करने की अनुमति हो
2. सभी जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बना कर शीघ्र सूचित करें
3. सभी पदाधिकारी कश्यप कम्युनिटी app डाउनलोड करके कश्यप वंशज सभा के डिजिटल प्लेटफार्म को आगे बढ़ाएं
4. महीने में एक वर्चुअल मीटिंग रक्खी जाए जिसमे मौजूद सभी पदाधिकारी अपनी बात रख सकें तथा सुझाव दे सकें
वर्चुअल मीटिंग रात 9 बजे से 9:30 तक चली जिसके बाद संस्था के अध्यक्ष रंजीत कश्यप ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग को समाप्त किया
Comments
Post a Comment