पंजाब के पूर्व आईजी आम आदमी पार्टी में शामिल, सिसोदिया ने कहा पंजाब को अब सिर्फ आम आदमी पार्टी से उम्मीद ।
पंजाब - खबर के अनुसार पंजाब के पूर्व आईजी कुँवर प्रताप सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है । इस खबर को मनीष सिसोदिया ने अपनी सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है ।
उन्होंने ये भी लिखा है कि कुंवर विजय प्रताप जी जैसे ईमानदार और निडर अफ़सर का आम आदमी पार्टी में शामिल होना यह बताता है कि पंजाब की जनता को अब सिर्फ आम आदमी पार्टी से उम्मीद है ।
आपको बताते चलें कि पंजाब में अधिकतर कांग्रेस की सरकार रही है तथा आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है । भाजपा का खास दबदबा पंजाब में देखने में नही आता है ।
इस खबर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है तथा राजनैतिक हलचल तेज हो गई है ।
Comments
Post a Comment