मथुरा में पंचायत का आयोजन, दूर से आने वाले लोगो से पंचायत में ना आने की अपील ,कार्यक्रम का वीडियो करेंगे लाइव - कुंवर सिंह निषाद
खबर के अनुसार भाजपा नेता कुंवर सिंह निषाद ने सोशल मीडिया एकाउंट से कश्यप-निषाद पंचायत का आवाहन किया है । उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगो का आवाहन किया है जो उनका मार्गदर्शन कर सकें । इस पंचायत का आयोजन मथुरा के दामोदरपुरा में 28 जून को शाम 4 बजे किया जा रहा है । साथ ही कुंवर सिंह निषाद ने अपील की है कि दूर से आने वाले लोग पंचायत में ना आये क्यों कि पंचायत के वीडियो को लाइव किया जाएगा । तो आने की कोई विशेष आवश्यकता नही है ।
आपको बताते चलें कि हाल ही में कुंवर सिंह निषाद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो लाइव किया था जिसमे उन्होंने बीजेपी पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया था तथा उन्होंने कहा था कि वो पंचायत बुलाएंगे तथा समाज के वरिष्ठ व्यक्ति जो भी रास्ता दिखाएंगे कुंवर सिंह निषाद उसी पर अमल करेंगे । पंचायत में ये निर्णय लेंगे की उन्हें भाजपा छोड़नी है या नही ।
अधिक जानकारी के लिए उन्होंने एक फ़ोन नंबर भी जारी किया है ।
- 9997345666
News via social media
Note - press india 24 अपील करता है। कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें , मास्क लगाए , तथा सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें ।
Comments
Post a Comment