रक्तदान मोबाईल बस सेवा शुरू ,उध्योग पति राजेश जैन ने अपने जन्म दिन पर बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन ने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान मोबाईल बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शहर में विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित, गरीब व अहसाय लोगों को रोजगार के लिए जरूरत का सामान करवाया उपलब्ध
रोहतक। एलपीएस बोसार्ड के तत्वाधान में सिविल रोड पर स्थित भगवान महावीर पार्क के प्रांगण में एल.पी.एस. बौसार्ड के एम.डी. राजेश जैन के 64 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदाताओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त ब्लड डोनेशन मोबाईल बस का शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों व साधु संतों की छत्र छाया में उद्घाटन किया। प्रातः राजेश जैन अपने परिवार के साथ सैक्टर 1 में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर गए और दर्शन किए। एलपीएस बोसार्ड के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया मोबाईल बस आधुनिक तरीके से बनी है। फुली एयरकंडीशन है, ब्लड डोनेशन मोबाईल बस में रक्तदाताओं के लिए 4 सीटे लगाई गई है। एक समय में चार रक्तदाता रक्त दे सकते है। बस में कंप्यूटर, वाई.फाई प्रिंटर की सुविधा भी उपलब्ध है। बस लगभग 80 लाख रुपये की राशि से बनाई गई है। शहर में बस आने से रक्तदाताओं में काफी उत्साह है।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, रोहतक नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन, सी.एम.ओ. अनिल बिरला, समाज सेवी उद्योगपति विजय जैन, समाज सेवी उद्योगपति राजकुमार शर्मा ने रिबन काटकर रक्तदान बस का उद्घाटन किया। नारियल फोड़ कर बस पर जल छिड़का और धर्म की झंडी दिखाकर मोबाईल बस को समाज की सेवा के लिये समर्पित किया। पंडित देवेन्द्र जैन ने विधिविधान से पूजा अर्चना करवाई और सभी को केसर का तिलक लगाया। मंच का संचालन संजय खुराना व राजीव जैन ने किया। राजेश जैन ने अपने जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को रोजी रोटी कमाने के लिए सामान वितरित किया। इसमें तीन फैंसी रेहड़ी गोलगप्पा चाउमिंग, दो नाई के काम करने वाली फैंसी कुर्सी, दो रिक्शा सामान ढोने वाली, एक फैंसी छोले कुलचे की रेहड़ी, 11 छात्राओं को स्कूल से घर आने जाने के लिए साईकिल, पांच इलैक्ट्रिनिक विकलांग रिक्शा, दो सिलाई मशीन जरूरतमंदों को भेंट की तत्पश्चात सभी साधु संतों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों के बीच में राजेश जैन ने अपने जन्म दिवस का केक काटा और सभी को वितरित किया। गुलाब के फूलों की वर्षा की गई और आकाश में रंगबिरंगे 64 गुब्बारे छोड़े गये। सभी साधु संतों ने उपस्थित सभी अतिथियों ने उनके उज्जवल की और लंबी आयु के लिये आर्शीवाद दिया। एलपीएस बोसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन ने सभी साधु संतों एवं अतिथियों को मोती की माला व पोर्ट प्लांट के गमले देकर सम्मानित किया। शहर में सामाजिक संस्थाओं व आश्रमों में राजेश जैन जी का केक काकटकर जन्मदिन बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ति, सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य की गरिमय उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment