सहारनपुर - माँ भवानी सेवा संस्था ने निर्जला एकादशी उत्सव पर किया शरबत वितरण लोगो ने बुझाई प्यास
भूतेश्वर मंदिर के पास शिविर लगाकर संस्था के पदाधिकारियों ने मीठे पानी की छबील लगा पुण्य कमाया...
सहारनपुर:-निर्जला एकादशी पर माँ भावनी सेवा संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समूहों में एकत्रित हो मीठे पानी की छबील लगा पुण्य कमाया, शहर भर में सुबह से पानी बंटता देख सहज ही अंदाजा हो गया कि आज निर्जला एकदशी है, निर्जला एकादशी के मद्देनजर शहर के धोबीघाट स्थित भूतेश्वर मंदिर के पास माँ भवानी सेवा संस्था ने उमस भरी गर्मी में राहगीरों को शरबत वितरण किया।
संस्था की ओर से शिविर लगा कर शीतल मीठा शरबत पिला कर पुण्यार्जन किया गया, इस दौरान राहगीरों ने गर्मी में शर्बत का आनंद लिया, संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने कहा कि संस्था ने निर्जला एकादशी पर भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत पहुँचाने के लिए शरबत वितरित करने का सराहनीय पहल की है, संस्था द्वारा इससे पहले भी गरीबों असहाय लोगों की मदद की गई है, संस्था का उद्देश्य गरीब, असहाय व मजबूर लोगों की मदद करना ही मकशद है, सेवा करने में विजय सैनी, विशाल कश्यप, प्रेम पाल सैनी हर्ष गांधी, कमल कुमार कश्यप, रितेश, मोनिका कश्यप, सुभाष कश्यप, साक्षी सैनी, आशुतोष वर्मा, अभिनव वर्मा, सागर कपिल, अन्य संस्था के लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment