रोटरी क्लब ऑफ रोहतक एवं रोटरी क्लब पशुपति काठमांडू संयुक्त रूप से किया रोटरी ब्लड सेंटर का उद्घाटन
रोहतक: रोटरी क्लब ऑफ रोहतक एवं रोटरी क्लब पशुपति काठमांडू के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल ग्रांट परियोजना के तहत मॉडल टाउन में एच.डी.एफ.सी. बैंक के सामने स्थित रोटरी ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया। ब्लड सेंटर को आम भाषा में ब्लड बैंक भी कहा जाता है। यह रोटरी क्लब ऑफ रोहतक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है
मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी उद्योगपति एव एल.पी.एस. बौसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन एवं विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव राय मेहरा, रोटरी क्लब के प्रधान राजश्ेा कपूर, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. रवि गुगनानी के कर कमलों द्वारा डोरी खींचकर इस ब्लड सेंटर का उद्घाटन व शुभारंभ किया गया। इस ब्लड बैंक में ब्लड और उसके सभी प्रकार के घटक आम जनमानस को उपलब्ध करवायें जाएंगे।
इस अवसर पर श्री राजेश जैन ने कहा कि रोहतक में रोटरी ब्लड सेंटर के खुलने से आम लोगो को बहुत फायदा होगा और उन्हें खून और कौन से संबंधित जितने भी घटक होते हैं वही सब यहां उपलब्ध रहेंगे | रोटरी क्लब हमेशा जनकल्याण के कार्यों में भागीदार रहता है और आज उसी कड़ी में यह रोटरी ब्लड सेंटर एक बहुत बड़ा काम करेगा इस ब्लड सेंटर में अत्याधुनिक मशीनें इंस्टॉल की गई हैं
उन्होंने यह भी बताया कि अब इस रोटरी ब्लड सेंटर के खुलने के बाद संबंधित विभाग से परमिशन प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप भेजा जाएगा और निर्धारित परमिशन एवं एनओसी मिलने के बाद यह रोटरी ब्लड सेंटर जल्द ही पूर्ण रूप से अपना कार्य आरंभ करेगा। रोटरी ब्लड सेंटर रोहतक में दौलता बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एचडीएफसी बैंक रोहतक के सामने स्थित है। रोटरी बल्ड सेंटर की देखरेख का काम रोटरी ब्लड बैंक चौरिटेबल ट्रस्ट रोहतक करेगा
इस अवसर पर इस कार्यक्रम रोटरी ब्लड बैंक चौरिटेबल ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीस, रोटरी क्लब आफ रोहतक के सभी पदाधिकारी, मेंबर्स एवं अन्य क्लब से आए हुए रोटरी मेंम्बर्स, डिस्ट्रिक्ट से आए हुए विशेष अतिथि डीजी अनूप मित्तल, डीजीएन अशोक कंतूर, संजीव जवाहर, संजीव वधवा, हनीश मेहन्दु्र, आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे
Comments
Post a Comment