सुनीता कश्यप की मदद के लिए आगे आये सैकड़ो मददगार, फिर से खेल सकेगी गोल्डन गर्ल

गोल्डन गर्ल सुनीता का कश्यप धर्मशाला में पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत । सांसद नायब सैनी, स्थानीय विधायक सुभाष सुधा, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल से  वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीत कश्यप, इन्द्री से पूर्व प्रत्याशी नवजोत कौर सहित सेंकडो ने दिया आशीर्वाद। 

गोल्डन गर्ल सुनीता का कुरुक्षेत्र की कश्यप धर्मशाला में पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल कश्यप, सरंक्षक श्री देशराज कश्यप, प्रबंधक कमेटी एडवोकेट राजबीर कश्यप, मनजिंदर ठोल,  देव कश्यप इंद्री, कोच प्रमोद कश्यप, नरेंद्र कश्यप दयालपुर, सरपंच अंग्रेज कश्यप, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी, महर्षि कश्यप सेवा संगठन के प्रधान राजीव कश्यप, एडवोकेट कुलवन्त कश्यप, जयभगवान रोहतक, प्रदीप उपली, दयाला पहलवान ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चेम्पियन सुनीता को आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि सुनीता को स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में वर्ल्ड चेम्पियन बनने के बाद भी सरकार, प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुई और गत दिनों सोशल मीडिया में मामला आने के बाद गोल्डन गर्ल सुनीता व उसके परिवार की दयनीय हालत को देखकर महम के विधायक बलराज कुंडू, इंद्री विधायक रामकुमार सहित हज़ारों लोग सुनीता की आर्थिक सहायता के लिए आगे आये है तो हरियाणा सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी इस होनहार खिलाड़ी को पांच लाख की आर्थिक सहायता की व तुरंत प्रभाव से उसके जिले में ही कोचिंग व प्रैक्टिस की व्यवस्था करने के आदेश दिए है ताकि सुनीता ओलम्पिक 2024 की तैयारी कुशलता से कर सके। कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल कश्यप ने सुनीता के पिता श्री ईश्वर सिंह को शाल देकर सम्मानित किया। सरपरस्त श्री देशराज कश्यप ने सुनीता का सम्मान करते हुए कहा कि सुनीता की सफलता के लिये उसके माता पिता ने अटूट संघर्ष किया, लाखो रुपये कर्ज लेकर बेटी को बैंकाक में प्रतियोगिता में भाग लेने भेजा। कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल कश्यप ने गोल्डन गर्ल सुनीता को समाज की तरफ से आशीर्वाद देते हुए कहा कि सुनीता ने सीमित ना के बराबर संसाधन होते हुए भी कड़ी मेहनत की और गोल्ड मैडल जीतकर देश व समाज का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह में समाज के सेंकडो लोगों ने गोल्डन गर्ल सुनीता को आशीर्वाद व आर्थिक सहयोग किया। महर्षि कश्यप सेवा संगठन पेहवा के प्रधान राजीव कश्यप ने गोल्डन गर्ल सुनीता को शाल भेंट करके सम्मान किया और कहा कि समाज के लोग सुनीता जैसी प्रतिभावान बेटियों की मदद के लिए बढ़चढ़ कर सहयोग करता रहा है। एडवोकेट राजबीर कशयप ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी समाज की ऐसी प्रतिभाओं की मदद जारी रहेगी। इंद्री से विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने सुनीता को 31000 रुपये का चेक, कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल कश्यप ने 5000 रुपये, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जीत कश्यप ने 11000 रुपये,  एडवोकेट राजबीर कश्यप ने 3100 रुपये, जेई संदीप कश्यप ने 3100 रुपये, श्री देशराज कश्यप ने 3100 रुपये, एडवोकेट कुलवन्त सिंह जी ने 5100 रुपये, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी ने 2100 रुपये,  संजीव कश्यप व राजीव कश्यप पेहवा की तरफ से 11000 रुपये, इंद्री से कांग्रेस प्रत्याशी रही नवजोत कौर ने 5100 रुपये सहित कई मौजिज लोगों ने सुनीता को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह आगे भी इसी तरह पूरी ईमानदारी से कड़ी  मेहनत करेगी और अपने परिवार एवं समाज व देश का नाम रोशन करेगी। उन्हें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल कश्यप ने अपील करी कि आह्वान सुनीता कश्यप जैसी प्रतिभाओं की बढ़-चढ़कर मदद करें।
Note - News details via social media 
(इस खबर की पुष्टि press india 24 नही करता है )

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण