शिष्टाचार मुलाकात - समाज के दिग्गज नेता आदेश कश्यप, ज्ञानेंद्र निषाद, मुकेश साहनी, कृष्ण गोपाल कश्यप दिखे एक साथ , चुनावी हलचल तेज
सर्वजन समता पार्टी में राजनैतिक हलचल हुई तेज समाज के बड़े नेताओ की मुलाकात बहुत कुछ कहती है । चुनाव नजदीक है इसलिए ये मुलाकात अहम हो जाती है । वैसे ये इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात कहा जा रहा है ।
फ़ोटो में आप देख सकते है बाई तरफ है ज्ञानेंद्र निषाद (जलवंशी क्रांति दल) , तथा बाए से दूसरे नंबर पर है आदेश कुमार कश्यप (संस्थापक सर्वजन समता पार्टी) तथा इनके साथ बाएं से तीसरे नंबर पर है मुकेश साहनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शील इंसान पार्टी ) (VIP पार्टी) तथा दाहिनी तरफ है। कृष्ण गोपाल कश्यप (मानवहित पार्टी)
समाज के बड़े दिग्गजों का एक साथ दिखाई देना शायद संकेत है कि एक बार समाज के नेता कोई बड़ा खेल करने वाले है हालांकि अभी कुछ साफ नही है लेकिन आने वाले समय मे तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी आपको बताते चलें कि सर्वजन समता पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बार आगामी चुनाव में बड़ा दांव खेल सकते है जिसकी उठापटक अभी से होती दिखाई देने लगी है
वैसे तो चुनाव के मद्देनजर सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है लेकिन सर्वजन समता पार्टी की तरफ से मिलने वाली खबर कश्यप ,निषाद तथा अन्य जलवंशी समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है आने वाले समय मे समाज एक नई तस्वीर देख सकता है इस तरह की उम्मीद रखना गलत नही होगा
सर्वजन समता पार्टी में चुनावी तैयारियां जोरों पर है इसी क्रम में पार्टी अपने शतरंज के मोहरों की बिस्सात बिछाने में लग गई है । हार या जीत होना अलग बात है लेकिन लगातार वजूद में बने रहना ये बड़ी बात है । जहां एक तरफ छोटी छोटी राजनैतिक पार्टियां धराशाई हो चुकी है वही दूसरी तरफ सर्वजन समता पार्टी लगातार चुनावी संघर्ष का सामना करती हुई दिखाई दे रही है ।
Comments
Post a Comment