भारतीयम द्वारा रागास फॉर यमुना का दूसरा एडिशन - कोविड केयर कॉन्सर्ट- सम्मानित वर्ग का साझा प्रयास

दिल्ली - कार्यक्रम : 27 जून, 2021, रविवार को शाम 06.30 बजे से रात 08.00 बजे तक निम्नलिखित वेबसाइट पर आयोजित किया गया । 

https://ragasforyamuna.wolftechi.com 

भारतीयम एक राष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी सामाजिक संस्था है जो पिछले 14 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, शहरी वन, यमुना स्वच्छता, पेयजल, प्राथमिक/व्यावसायिक और वयस्क शिक्षा और ऐसे ही कई अन्य सामाजिक कार्यों से संबंधित विभिन्न गतिविधियां और जागरूकता अभियान चला रही है। इसकी स्थापना श्री के.जे.राव, पूर्व सचिव, चुनाव आयोग द्वारा की गई तथा इसके सह-संस्थापक श्री श्रीनिवास कोटनी और सचिव श्री अनिल गुप्ता हैं।

इस कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता क्यों महसूस की गई ? 

कोविड-19 महामारी के प्रकोप से जूझ रहे समस्त विश्व में सबसे ज्यादा क्षति उन बच्चों को पहुंची है जिन्होंने अपने माता-पिता को इस महामारी की वजह से खो दिया है । हालांकि, ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिनके तहत ऐसे बच्चों को सहायता उपलब्ध है; लेकिन इन बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सबसे ज़्यादा ज़रुरत प्यार और स्नेह की है। भारतीयम इन बच्चों के दीर्घकालिक सतत विकास के लिए अपने स्वयं के बुनियादी ढांचे की स्थापना करके, उनके जीवन में आए खालीपन को भरना चाहता है। 

अब तक का सफर
समाज के हित के लिए समान सोच रखने वाले बहुत से विशाल- हृदय वाले लोग भारतीयम के साथ जुड़े हैं, जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए दिल खोलकर सहयोग किया और  इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता  का परिचय दिया । हम इस उदारता के लिए इन सभी के हृदय से आभारी हैं । बीटल फाइनेंशियल एंड कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री रमेश गुप्ता जी ने न केवल अपने उत्साहवर्धक विचारों से कई और लोगों को इस आयोजन से जोड़ा और उन सभी को दान करने के लिए प्रोत्साहित किया बल्कि स्वयं उदारतापूर्वक इक्कीस (21) लाख रुपये का बड़ा योगदान दिया। बिन मां-बाप  के बच्चों के दर्द को रमेश जी से बेहतर कौन समझ सकता है, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। अपने बलबूते पर एक अत्यधिक सफल उद्यमी बनने वाले श्री रमेश गुप्ता जिनका बचपन कठिनाइयों से गुज़रा ,  अनाथों के लिए विशेष प्रेम रखते है  और वे इनकी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका योगदान इस बात को दर्शाता है कि उन्हें, भारतीयम टीम की  प्रतिबद्धता, सत्यनिष्ठा और  निस्वार्थ भाव से कार्य करने के जज़्बे, पर पूर्ण विश्वास है  । 
श्री श्रीनिवास कोटनी, एक कॉर्पोरेट वकील और  लॉ-फर्म, लेक्सपोर्ट के मैनेजिंग पार्टनर हैं  और भारतीयम के  संस्थापक और संरक्षक भी हैं, जिन्होंने इस पहल का नेतृत्व करने के साथ-साथ उदारतापूर्वक इस उद्देश्य के लिए ग्यारह लाख रुपये (11) का योगदान दिया है जो 'तन, मन, धन' के साथ नेतृत्व और निस्वार्थ सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 27 जून (रविवार) को शाम 6.30 बजे से रात 8 बजे तक हुआ ऑनलाइन कॉन्सर्ट बेहद सफल रहा, 5000 से ज़्यादा टिकटों की बिक्री हुई और अधिकांश लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए । इस तरह , हजारों टिकटों की बिक्री , सैकड़ों वस्तुओं की चल रही नीलामी के माध्यम से  विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से योगदान / दान के रूप में काफी राशि एकत्रित होने की संभावना है । इस उद्देश्य के लिए भारतीयम द्वारा अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई है।
यही नहीं, एक बड़ी तादाद में लोगों ने इस संगीतमयी शाम का आनंद लिया । पंडित भोलानाथ मिश्र की कजरी, झूला और दादरा, डॉ. राधिका चोपड़ा की गज़लों और  पंडित दीपक क्षीरसागर के slide guitar वादन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । 
कोविड प्रभावित बच्चों की सहायता के लिए धन राशि जुटाने के लिए वस्तुओं की नीलामी अभी भी चल रही है और यह 28 जून, 2021 को रात लगभग 8 बजे बंद हो जाएगी। कई लोगों ने अपनी बेहद प्रिय और कीमती वस्तुओं जैसे ज्वेलरी , पेंटिंग्स, घड़ियां, आदि जैसी चीज़ों का योगदान दिया है, जिसकी बिक्री से होने वाली आय भी इस उद्देश्य के लिए उपयोग की जाएगी ।

 हमारी योजना 
 इस आयोजन से होने वाली आय का दो तरह से उपयोग किया जाएगा । पहला भाग होगा- कोविड प्रभावित बच्चों को आंशिक रूप से तत्काल राहत देना  और दूसरा और सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण भाग - ऐसे बच्चों के उत्थान और विकास के लिए एक एकीकृत सुविधा स्थापित करना । इस काम में  पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निस्वार्थ, प्रतिबद्ध और सफल व्यक्तियों की एक टीम को उनके संबंधित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। नैतिकता और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए ऐसे व्यक्तियों की एक समिति बनाई गई है; जो किसी भी बाहरी ऑडिट का सामना करने में सक्षम होगी ।
 Reported by -sunit naraula

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण