माँ भवानी सेवा संस्था ने विभिन्न समुदाय के घरों में सूखा राशन वितरित किया मुस्लिम घरों में भी पहुँची संस्था
सहारनपुर उत्तर प्रदेश - माँ भवानी सेवा संस्था ने विभिन्न समुदाय के घरों में सूखा राशन वितरित किया मुस्लिम घरों में भी पहुँची संस्था
संस्था की पहचान है सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा - विशाल कश्यप
विभिन्नसमुदायों के बीच आपसी भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने की दिशा में अहम पहल मंगलवार को माँ भवानी सेवा संस्था भूतेश्वर रोड़ द्वारा की गयी, संस्था ने विभिन्न घरों में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन की किट सौपी, इसमें सबसे ज्यादा परिवार मुस्लिम समाज से थे जिन्हें राशन किट दी गयी, संस्था का उद्देश्य देश में आपसी भाईचारा कायम करना है, आपसी सदभाव को आगे बढ़ाते हुए संस्था सभी धर्म जाती के लोगों की मदद बिना भेद भाव के कर रही है, माँ भावनी सेवा संस्था द्वारा ज़िलें में किये जा रहे कार्यो की लोग प्रशंसा भी कर रहे है, संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने बताया कि आज गरीबों, मजदूरों और रोज कमाने-खाने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है, ऐसे ही लोगों की मदद को हमारी संस्था सामने आई है, माँ भावनी सेवा संस्था ऐसे ही तमाम गरीब, जरूरतमंद परिवारों की मदद हमेशा करती रहेगीं, संस्था समय समय पर सभी को राशन और जरूरी सामान मुहैया कराती रहेंगी, इस मौके पर विशाल कश्यप, रितेश चौहान, कमल कश्यप, प्रेमपाल सैनी सहित अन्य संस्था के लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप
Comments
Post a Comment