कुंवर सिंह निषाद नही थामेंगे किसी पार्टी का दामन सर्वदलीय कश्यप -निषाद यूनियन से करेंगे यात्रा की शुरुआत
मथुरा - कुंवर सिंह निषाद ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी राजनैतिक पार्टी का दामन नही थामने वाले । बल्कि वो अपना आगे का कार्य "सर्वदलीय कश्यप -निषाद यूनियन" के साथ ही करेंगे । फेसबुक पर लाइव आ कर समाज के लोगो से रूबरू हुए तथा समाज के लोगो को संबोधित किया । उन्होंने जमीनी स्तर पर एक जिले से दूसरे जिले में भ्रमण करके जनजागरण का संकल्प लिया है । साथ ही उनका कहना है कि इस दौरान यदि "सर्वदलीय कश्यप निषाद यूनियन" का सहयोग करना चाहे तो वो कर सकता है ।
कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यदि कोई अपनी किसी अन्य राजनैतिक पार्टी के झंडा बैनर लेकर हमारा साथ देना चाहता है तो उसका स्वागत है ।
उन्होंने इस यात्रा के लिए समाज के लोगो से यथाशक्ति आर्थिक सहयोग देने की भी बात कही है । उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से सहयोग की अपील की है चाहे वो किसी भी पार्टी या संगठन में हो । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज को आरक्षण दिलाना है । तथा इस दौरान कोई भी अपने तथा अन्य समाज के नेताओ पर गलत टीका टिप्पणी ना करे बल्कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें उन्होने अपने आगामी कार्यक्रमो की लिस्ट भी जारी की है ।
Comments
Post a Comment