देखिये रोती बिलखती अपने परिजनों की तलाश करती एक मासूम बच्ची वायरल खबर में
मामला उत्तर प्रदेश के विजय नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है इस वीडियो में दिखाई दे रही है एक मासूम बच्ची जो अपने परिजनों की तलाश कर रही है
बताया जा रहा है कि इस बच्ची के परिजन इसे गाड़ी से उतार पर कुछ सामान ले कर आने की कह कर चले गए जो फिर वापस नही लौटे वही किसी ने इस वीडियो को बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है संबंधित मामला गाज़ियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है
वीडियो में मासूम बच्ची अपना नाम पायल बात रही है इस वीडियो बना रहे लोग बच्ची को समझाने का प्रयास भी करते दिखाया दे रहे है । बार बार पूछने पर भी ये मासूम अपने घर का पता बता पाने में असमर्थ दिखाई दे रही है
इस वीडियो को देखने से एक बात को पता चलती है कि अपने बच्चों की जेब मे हमेशा स्कूल का आई कार्ड या कोई ऐसा कागज जिसमे घर का पता व फ़ोन नंबर लिखा गया हो जरूर होना चाहिए जिससे की खो जाने पर बच्चे के घर का पता चल सके।
Comments
Post a Comment