प्ले बैक सिंगर/अभिनेत्री स्नेह उपाध्याय ने सुनील सिहाग गौरा के नॉवेल DAY TURNS DARK का हुआ विमोचन



विख्यात प्ले बैक सिंगर और फिल्म अभिनेत्री स्नेह उपाध्याय ने सुनील सिहाग गौरा के नॉवेल DAY TURNS DARK का विमोचन कर  गौरा फाउंडेशन के अंगदान अभियान से जुड़ी। उन्होंने लेखक सुनील सिहाग का आभार व्यक्त किया की उन्हें इस किताब के माध्यम से अंगदान अभियान और गौरा फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार से जुड़ने का मौका मिला। वो अपने संगीत और कला के माध्यम से गौरा फाउंडेशन के अभियानों से युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी लेती हैं।
  'हेलो कौन' गर्ल के नाम से मशहूर स्नेह ने कहा कि सुनील सिहाग गौरा की नॉवेल से होने वाली समस्त आय को अंगदान जागरूकता और ज़रूरत मंद बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया जायेगा। स्नेह उपाध्याय अपनी संगीत की प्रतिभा का जलवा  लाइव शो के जरिए देश विदेश में दिखा चुकी हैं। उन्हे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के साथ सिने यात्रा सम्मान मिला चुका हैं वो सा रे गा मा के टॉप 8 सिंगर्स में थी उनके चर्चित गाना को 779+मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वो मनोज तिवारी और रवि किशन कैसे दिगज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं।

स्नेह उपाध्याय एक प्लेबैक सिंगर हैं। 3 साल की उम्र से बनने वाली एक स्टार, उनकी आवाज़ लोगो के दिलों को छूने लगी। स्नेह के करियर में महत्वपूर्ण मोड़ सुर संग्राम सीजन 3 - 2013 (महुआ चैनल), गजब है (ज़ी पुरवैया) 2015, और सा रे गा मा पा रंग पुरवैया टॉप 8 (2017)जैसे विभिन्न संगीत प्रतिभा शो में उनकी भागीदारी और प्रदर्शन के माध्यम से आया। उन्हें देश भर में विभिन्न लाइव स्टेज शो, संगीत समारोहों और जाग्रतों में भाग लेने के कई अवसर मिले हैं,  स्नेह की प्रतिभा ने उन्हें प्रसिद्ध हस्तियों के साथ प्रदर्शन करने के कई अवसर भी दिए हैं, जैसे कि वास्तु विहार में श्री मनोज तिवारी, पटना में श्री उदित नारायण के साथ सिने यात्रा सम्मान, मतदाता जागरुकता बिहार में मैडम शारदा सिन्हा के साथ अभियान, मिस जसविंदर नरूला के साथ एक स्टेज शो, और मैडम मालिनी अवस्थी और श्री पवन सिंह के साथ एक छत महोत्सव। और उनका प्रशिद्ध गाना 'हैलो कौन' था जिसे 779 + मिलियन से अधिक बार देखा गया और यही नहीं 1.96 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ उनके अपने यूट्यूब चैनल पर उनके बहुत से फेमस सांग्स जो दिन भर दिन वायरल हो रहे है और उनकी प्रसिद्धि का कारण बन रहे है।
Reported by sunit naraula

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण