विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर UPSIDC प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर UPSIDC CEO श्री मयूर महेश्वरी, RM सूरजपुर श्री अनिल कुमार शर्मा मेडम जेशु मोर्य , श्री राजेश कुमार जैन MD एक्स्मार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड व अन्य गणमान्य उद्य्ग्पतियो तथा एसोसिएशन के प्प्रमुख एवं समस्त कर्मचारीगण की उपस्थिति में 40 से 50 पेड़ पोधो का वृक्षारोपण संपन हुआ
UPSIDC SITE -5 जो कि एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क के नाम से जाना जाता हे के अंतरगत ३००० SQ मीटर पार्क को मैंनटेनेश की जिम्मेदारी एक्स्मार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया हे I कंपनी CSR फण्ड का उपयोग इस पार्क को मेन्टेन करने में तथा इसका विकाश करने में खर्च करेगी I
इस अवसर पर श्री मयूर महेश्वरी ने कंपनी के MD राजेश कुमार जैन से हस्तसिलप उद्योग में हो रही कार्य की जानकारी ली और इस अवसर पर श्री राजेश कुमार जैन ने महिला कर्मीयो को आत्मनिर्भर बनाने तथा नए रोजगार पैदा करने की जरूरत पर जोर दिया I
नीम , बनियान , आमला ,अशोक अर्जुन , बरगद जेसे पेड़ लगाये गये जोकि ओक्सिजेन प्लांट भी कहलाते हे I
अशोक पेड़ लगते हुए श्री मयूर महेश्वरी , अनिल शर्मा , राजेश जैन जेशु मोयरा ,राजीव कुमार , अनिल रंका शुभाशीस मजुमदार सुधीर श्रीवास्तव उपस्तिक थे I
राजेश जैन EPCH के भुतपूर्व उपअध्यक्षक व वर्तमान में COA हे I
Comments
Post a Comment