ओबीसी वर्ग को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा मेडिकल पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण
मोदी सरकार में ओबीसी वर्ग को एक बड़ा तोहफा दिया है खबर के अनुसार मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मोदी सरकार ने 27 परसेंट आरक्षण लागू करने की बात कही है तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को 10% आरक्षण देने की बात कही है
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी उन्होंने कहा कि
हमारी सरकार ने मौजूदा शैक्षणिक वर्ष से स्नातक, स्नातकोत्तर मेडिकल और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कोटा स्कीम में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए दस फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे हर वर्ष हजारों युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और देश में सामाजिक न्याय की नई मिसाल कायम होगी
प्राप्त खबर के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल एवं दंत चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए यानी एमबीबीएस एमडी एमएस डिप्लोमा बीडीएस और एमडीएस में प्रवेश के लिए मौजूदा सत्र 2021 तथा 2022 के लिए अखिल भारतीय कोटा स्कीम के तहत ओबीसी के छात्रों को 27% आरक्षण देने की बात कही है
कहा जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से ओबीसी वर्ग के लगभग 1500 छात्रों को लाभ मिल सकता है। तथा स्नातकोत्तर में 2500 छात्रों को लाभ मिल सकता है यही नही कमजोर वर्ग के लगभग 550 तथा स्नातकोत्तर में लगभग 1000 छात्रों को फायदा मिलने की बात कही जा रही है ।
Comments
Post a Comment