हरदोई पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
हरदोई में शातिर चोर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
हरदोई - खबर है कि हरदोई की स्वाट -एसओजी टीम ने मिल कर 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इस चोरों को बावन रोड पॉलिटेक्निक के पास 18 जुलाई 2021 को रात लगभग 10:50 पर हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि ये शातिर चोर हरदोई में bhai of hardoi तथा DK खलनायक के नाम से असलहा दिखा कर लूटपाट व मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे
पुलिस ने इस मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
रितेश उर्फ बाला
विकास सिंह
जितेंद्र उर्फ जीतू
राजेश सिंह उर्फ मोनू
आरोपियों के पास से 2 देसी कट्टे 315 बोर , 2 जिंदा कारतूस 315 बोर , एक खोखा 315 बोर , तथा एक चोरी की मोटर साईकल बरामद की गई मोटर साईकल के मामले में मुकद्दमा संख्या 401/20 में धारा 379 के तहत थाना बेनीगंज में दर्ज है
इसके अलावा आरोपियों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए है सूचना के अनुसार ये आरोपी पहले से हिस्ट्रीसीटर है तथा विभिन्न थानों में इनके ऊपर अलग अलग धाराओं में लगभग 9 मुकद्दमे दर्ज है
Comments
Post a Comment