अल्मोड़ा - गरीब को नुकसान पहुंचाने के लिए पूरे तालाब में मिलाया जहर लगभग 500 मछलियां मारी गई ।
द्वारहाट अल्मोड़ा - प्राप्त खबर के अनुसार एक गरीब मछली पालक को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके तालाब में जहर डाल दिया गया जिसके बाद लगभग 500 से ज्यादा मछलियों के मरने की खबर मिल रही है प्राप्त खबर के अनुसार यह घटना द्वाराहाट अल्मोड़ा कि ग्राम पंचायत गवाढ़ का बताया जा रहा है पीड़ित का नाम गिरीश राम बताया जा रहा है कहा जा रहा है कि उसने 6 वर्ष पूर्व लगभग 200 वर्ग मीटर में तालाब बनाकर उसमें मछली पालन का कार्य शुरू किया तथा मछली बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था बताया जा रहा है कि गिरीश राम अपने घर से कुछ दूरी पर जब चारा लेकर के गया तब उसने देखा कि काफी संख्या में मछलियां तालाब में मृत अवस्था में तैर रही हैं इस घटना में पीड़ित गिरीश राम का लगभग 30,000 का नुकसान हो गया है जिसकी शिकायत उसने प्रशासन से की है तथा मुआवजे की भी गुहार लगाई है
Comments
Post a Comment